Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Thursday, 31 January 2013

काउन्‍सलिंग के सम्‍बन्‍ध में वि‍शेष निर्देश जारी


शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनउ के द्वारा दिनॉंक 31-01-2013 को प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन सम्‍बन्‍धी दि‍शा निर्देश जारी किये है, उनके द्वारा समस्‍त मण्‍डल अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उक्‍त कार्य को गम्‍भीरता से लेने के निर्देश जारी किये है, उनके निर्देशानुसार, सचिव, उ0प्र0बेसिकशिक्षा परषिद इलाहाबाद द्वारा जारी समयसारि‍णी एवं दि‍शा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें और समयान्‍तर्गत कार्यवाही पूर्ण करायें1 काउन्‍सलिंग हेतु समय सारि‍णी का वि‍शेष ध्‍यान रखते हुए प्रभावी अनुश्रवण करें1

परषिदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु की भर्ती मा0 मुख्‍यमन्‍ञी जी के प्राथमिकता का वि‍ष्‍ाय है,  इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही/कोताही/गल्‍ती को स्‍वीकार नहीं किया जा सकता है1 अभ्‍यर्थियों को होने वाली असुवि‍धा को द़ष्टिगत रखते हुए असुवि‍धा निस्‍तारण प्रकोष्‍ठ गठित करें, और समिति द्वारा जिनका निस्‍तारण कि‍या जाये, ताकि अभ्‍यर्थियों को कोई दिक्‍कत न हो1


उत्‍तर प्रदेश के जनपदों द्वारा जारी की गई कटऑफ साराशं




Tuesday, 29 January 2013

प्रथम काउन्‍सलिंग का कटआफ मेरिट जारी-

फर्रूखाबाद जनपद के शिक्षक प्रशिक्षु भर्ती हेतु अभ्‍यर्थी अपनी सूची को देखने हेतु निम्‍न लिंक कर सकते है

विभिन्‍न जनपदों की कटआफ देखने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/01/blog-post_30.html

प्रथम काउन्‍सलिंग हेतु समय सारणी

प्रथम काउन्‍सिलंग हेतु जनपद में रिक्‍त 400 पदों के सापेक्ष ही अभ्‍यर्थियों को प्रथम काउन्‍सलिंग में आमञित किये जायेगें, वि‍शेष आरक्षण जैसे हैडींकेप, स्‍वतन्‍ञतासेनानी, एक्‍स सर्विसमेन आदि की काउन्‍सलिंग पदों के आरक्षण के अनुसार 3 गुने अभ्‍यर्थियों को मौका दिया जायेगा, शासन द्वारा प्रथम काउन्‍सलिंग हेतु 06 दिन का अधिकतम समय नि‍र्धारित किया है, जिन अभ्‍यर्थियों का काउन्‍सलिंग उपरान्‍त यदि मेरिट सूची में आरक्षण के आधार पर चयन नहीं हो पायेगा, उसके मूल अभिलेख दि0 11-02-2012 तक वापस कर दिये जायेगें, ताकि वह अन्‍य जिले में काउन्‍सलिग हेतु प्रति‍भाग कर सकें1 अभ्‍यि‍र्थयों के असुवि‍धा/शिकायत निवारण हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान में कमेटी गठित की जायेगी, जिससे अभ्‍यर्थी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है1  


बि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के सम्‍बन्‍ध में

सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परि‍षद के आदेश दि0 29-01-2013 के अनुसार बि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के जिन अभ्‍यर्थयों की काउन्‍सलिंग 08, 14-12-2012 एवं 17-01-2013 को की गई थी, उन अभ्‍यर्थियों के जल्‍द ही नियुक्ति पञ जारी किये जायेगें, यह नियुक्ति पञ ऑन लाइन जारी किया जायेगा, प्रत्‍येक च‍यनित अभ्‍यर्थी का प़्रथक डिस्‍पैच नम्‍बर व विकासक्षेञ व विद्यालय का विवरण ऑनलाइन फीड किया जायेगा, तदपरान्‍त उनको डिजिटल सिग्‍नेचर के माध्‍यम से जल्‍द ही नियुक्ति पञ निर्गत किया जायेगा1


Thursday, 24 January 2013

बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों द्वारा प्रस्‍तुत शपथ पञ का विवरण

बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों की दिनॉंक 29-01-2013 को प्रस्‍तावित काउन्‍सलिंग के समय उपलब्‍ध कराये जाने वाले शपथ पञ के विवरण के लिए लिंक करें - 

http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/01/blog-post_24.html

Wednesday, 23 January 2013

गणतन्‍ञ दिवस पर शिक्षा मन्‍ञी महोदय एवं शिक्षा निदेशक महोदय का संदेश

गणतन्‍ञ दिवस 26 जनवरी 2013 के राष्‍ट्रीय पर्व पर शिक्षा मन्‍ञी जी(बेसिक) के द्वारा एवं शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 लखनउ  के द्वारा उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के नाम संदेश जारी किया है, उनके द्वारा जारी संदेश को  अपने विद्यालय/वि‍भाग में पढें और जागरूक बने I  
पूर्ण संदेश पढने के लिए  लिंक करें -
Read More at-  http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/01/blog-post.html

प्रायोजित कार्यक्रम मीना की दुनिया के सम्‍बन्‍ध में

सर्व शिक्षा अभि‍यान एवं यूनीसेफ के सहयोग से प्रदेश के समस्‍त कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों एवं 09 जनपद क्रमश लखनउ, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, ललितपुर के समस्‍त उ0प्राथमिक विद्यालयो में मीना रेडियो कार्यक्रम मीना की दुनिया प्रसारित किया जा रहा है, उक्‍त प्रायोजित कार्यक्रम अब 01 फरवरी से 2-45 बजे से 3-00 बजे से होगा1  क़पया उक्‍त कार्यक्रम को छाञाओं को अवश्‍य सुनवाया जाये1 

व़्रक्षारोपण के सम्‍बन्‍ध में

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनउ ने अपने आदेश दि0 23-01-2013 में विद्यालयों में व्रक्षारोपण को बढावा देने हेतु समस्‍त उत्‍तर प्रदेश में 75000 व़्रक्षारोपण का लक्ष्‍य नि‍धार्रत किया गया है, उनके द्वारा प्रति विद्यालय 1-50 हे0 भूमि में 1000 व़्रक्ष लगाने का लक्ष्‍य नि‍धारित किया है1 इस हेतु निदेशक महोदय द्वारा बताया गया कि शिक्षक विद्यालयों में  व़्रक्षोरोपण करें और इसके महत्‍व के सम्‍बन्‍ध में बच्‍चों को अवगत करायें, पर्यावरण से होने वाले प्रभाव एवं उनके देखरेख की जानकारी दें, जिससे बच्‍चों में व़क्षारोपण की प्रवत्ति तथा सुरक्षा भावना पैदा हो सके1 साथ ही बच्‍चों को पर्यावरण से लगाव हो1  

कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण के सम्‍बन्‍ध में दि‍शा निर्देश

श्री अतुल कुमार, राज्‍य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 लखनउ के पञांक/4868/2012-13 दि0 23-01-2013 द्वारा कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के निरीक्षण के सम्‍बन्‍ध में दि‍शा निर्देश जारी किये है, उनके अनुसार कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों का प्रत्‍येक माह में 02 बार अवश्‍य निरीक्षण किया जाये, निरीक्षण आख्‍या से जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाये1 
निदेशक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि यदि किसी पुरूष अधिकारी द्वारा  कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण राञि में किया जाता है कि उसके साथ एक महिला अधिकारी अवश्‍य होना चाहिए, निरीक्षण में  विद्यालय में साफ-सफाई, उपलब्‍ध संसाधन, भोजन की गुणवत्‍ता, शिक्षिकाओं के मानदेय की स्थिति, सुरक्षा एवं यूनीफार्म आदि की स्थिति को देखा जाना चाहिए1

शिक्षक भर्ती सम्‍बन्‍धी आवश्‍यक दि‍शा निर्देश


  • काउंसलिंग 29 जनवरी से
  • एक ही जिले में कर सकेंगे दावा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के अनुरूप
 रैंक जारी कर दी। रैंकिंग
http://upbasiceduboard.gov.in पर देखी जा सकती है।  काउंसलिंग 29 जनवरी से होगी।
मंगलवार को जारी रैंक में बीएड, बीएड विशेष शिक्षा, डीएड विशेष शिक्षा योग्यता वाले टीईटी पास अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
वेबसाइट पर अभ्यर्थी की जन्म तिथि और टीईटी का रोलनंबर भरने के बाद अभ्यर्थी को उन सभी जिलों की रैंकिंग मिल जाएगी, जहां भी 
उसने आवेदन किया है। यानी अगर अभ्यर्थी ने 20 जिलों से आवेदन किया है तो सभी जिलों में वह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी 
मिल जाएगी। साथ ही जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर, कैटेगरी रैंक, स्पेशल कैटेगरी रैंक भी जारी किया गया है।
काउंसलिंग के लिए जरूरी कागजात-
रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट
शुल्क की रसीद और ई-चालान का प्रिंट आउट
सभी शैक्षिक मूल दस्तावेज, जाति, निवास, विशेष आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र के दो सेट
दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
10 रुपये के नॉन ज्यूडीशियल स्टैम्प पर निर्धारित नोटरी की ओर से प्रमाणित शपथ पत्र
ई- आवेदन में निर्दिष्ट पहचान पत्र मूल रूप में
पता लिखे दो लिफाफे

  • इनके आवेदन हुए रद्द
वेबसाइट पर आवेदन पत्रों को निरस्त करने की स्थिति भी स्पष्ट की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा पूरी न 
करने वाले तथा पूर्णांक से अधिक प्राप्तांक भरने वालों के फॉर्म निरस्त किए हैं। इसके अलावा टीईटी में निर्धारित प्रतिशत से कम अंक पाने वालों 
के फॉर्म भी निरस्त कर दिए गए हैं। आवेदक फॉर्म निरस्त होने की सूचना जिलेवार बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे।

Tuesday, 22 January 2013

विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों का प्रशिक्षण


वि‍द्यालय साख्यिंकी प्रपञों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत जनपद फर्रूखाबाद में कक्षा 1-5, कक्षा 6-8 तथा कक्षा 9-12 के सभी विद्यालयों/कालेजों की सूचनाऍ  डायस डाटा कैप्‍चर फार्मेट में संकलन किया जा रहा है, जिस हेतु आज कार्यालय में सभी ब्‍लाक स्‍तरीय कम्‍प्‍यूटर आपरेटर, सहा0 लेखाकार, मास्‍टर टे्नर्स तथा समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्‍वयकों द्वारा प्रति‍भाग किया गया1  नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 38 के अनुसार उत्‍तर प्रदेश नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधनियम नियमावली 2011 स्‍थापित की जा चुकी है, जिसके परिप्रेक्ष्‍य में सभी मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त/गैर सहायता प्राप्‍त/सरकारी व आई0सी0एस0ई0/सी0बी0एस0ई से मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों द्वारा जिला सूचना शैक्षिक प्रणाली डायस की सूचना नि‍र्धारित डाटा कैप्‍चर फार्मेट, जो ब्‍लाकों में प्रेषित किये जा चुके है, उपलब्‍ध फार्मेट पर सूचना एक सप्‍ताह के अन्‍दर उपलब्‍ध करायें, डायस कैप्‍चर फार्मेट के अन्‍तर्गत विद्यालय के भौतिक एवं वित्‍तीय,  समस्‍त प्रकार के संसाधन जैसे, एस0एम0सी0 का गठन, हैण्‍डपम्‍प, शौचालय, चाहरदीवारी, छाञ नामांकन(आयुवार, जातिवार, माध्‍यमवार), विद्यालय में कार्यरत स्‍टाफ का पूर्ण विवरण, विगत वर्षो सर्व शिक्षा अभियान के लाभान्वित बच्‍चों का विवरण, विगत वर्ष के एम0डी0एम0 का  पूर्ण विवरण, विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के सम्‍बन्‍ध में विवरण आदि भरे जायेगें, 
उक्‍त प्रपञ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों में शासना द्वारा नि‍र्धारित गाइडलाइन के अनुसार 25 प्रतिशत गरीब व निर्बल बच्‍चों के नामांकन  पर भी सूचना चाही गई है, तदनुसार शासन द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है1 

समस्‍त कम्‍प्‍यूटर आपरेटरों को निर्देश जारी किये गये है कि वह जनपद से प्रपञों को प्राप्‍त कर अपने ब्‍लाक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन करेगें, उक्‍त प्रशिक्षण का व्‍यय एम0आई0एस0 मद से करेगें, समस्‍त प्रपञों को भराकर एक सप्‍ताह के अन्‍दर एन0पी0आर0सी0 के माध्‍यम से प्राप्‍त करें, एन0पी0आर0सी0 द्वारा प्रदत्‍त प्रपञों की सम्‍पूर्ण चेंकिग का कार्य कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/लेखाकार व मास्‍टर टे्नर द्वारा किया जायेगा1 चेंकिग के उपरान्‍त उक्‍त पञ पर खण्‍ड शिक्षा अधिकारी के हस्‍ताक्षरोपरान्‍त कार्यालय में अविलम्‍ब जमा करना सुनिश्चित करेगें1 

बैठक में श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्री पोप सिंह, श्रीमती हेमलता, श्री सुमित कुमार सिंह व श्री संजय पटेल खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रति‍भाग किया गया1 जिला समन्‍वयक श्री राजेश कुमार द्वारा विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के सम्‍बन्‍ध में पूर्ण जानकारी दी गई1 
उक्‍त प्रशिक्षण में प्रपञों को बारीकी से श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0प्रभारी द्वारा समझाया गया, साथ ही समस्‍त कार्यवाही एक सप्‍ताह में पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये1 


Friday, 18 January 2013

विकासक्षेञ मोहम्‍मदाबाद के विद्यालयों का दि0 16-01-2013 के निरीक्षण

श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों से विकासक्षेञ मोहम्‍मदाबाद के समस्‍त विद्यालयों का दि0 16-01-2013 को आकस्मिक निरीक्षण कराया गया, जिसमें 41 विद्यालयों के प्रति कार्यवाही की गई है, जिन विद्यालयों में छाञ संख्‍या कम पाई गई है, उन अध्‍यापकों को कढी चेतावनी दी गई है कि विद्यालयों में शतप्रतशित उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा कई अध्‍यापक/शिक्षामिञों के  अनुपस्थिति दिवसों के वेतन/मानदेय कटौती के आदेश दिये गये1 

दि0 20-01-2013 को पल्‍सपोलियो दिवस का आयोजन

दि0 20-01-2013 को पल्‍सपोलियो दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार समस्‍त बूथ वाले विद्यालय खुले रहेगें,  समस्‍त प्रधाध्‍यापक जन जागरण रैली का आयोजन करेंगें तथा खीर बनवाकर बटवाना सुनिश्चित करें1

श्री देवेन्‍द्र सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0सितवनपुर पिसू, मोहम्‍मदाबाद का निलम्‍बन

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी मोहम्‍मदाबाद की आख्‍या दि0 17-01-2013 के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल ने आज श्री देवेन्‍द्र सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0सितवनपुर पिसू, मोहम्‍मदाबाद का निलम्‍बन निम्‍न आरोपों के अन्‍तर्गत किया गया - 
1- वर्ष 2002-03 में स्‍वीक़त नवीन भवन नगला विनायक की माञ नीवं भराकर विद्यालय का निर्माण छोड देना तथा पूर्ण धनराशि आहरण कर लेना1
2- वर्ष 2008-09 के प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के दो अतिरिक्‍त कक्षा कक्षों का पटाव स्‍तर तक कार्य कराना व पूर्ण धनराशि आहरित कर लेना1
3-प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के किचेन निर्माण में फर्श व अन्‍दर से प्‍लास्‍टर न कराना1
4-वर्ष 20-10-2012 से मिड डे मील न बनवाना व आई0वी0आर0एस0डाटा में सूचना देना
5- विद्यालय में लगातार अनुपस्थिति रहना1
उक्‍त में एक जॉच समिति गठित की गई है1

U-DISE प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन दि0 22-01-2013 को प्रात 11 बजे

राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के क्रम के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा अपने आदेश दि0 14-01-2013 के क्रम में जनपद में समस्‍त कक्षा 01 से 12 तक  U-DISE प्रपञों को भरने सम्‍बन्‍धी  कार्यशाला का आयोजन दि0 22-01-2013 को प्रात 11 बजे अधोहस्‍ताक्षरी कार्यालय के यू0ई0आर0सी0 भवन में आयोजित की जायेगी, जिसमें समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारी, ब्‍लाक के कम्‍प्‍यूटर आपरेटर, लेखाकार व डायस मास्‍टर टे्नर्स के साथ सर्व शिक्षा अभियान के समस्‍त जिला समन्‍वयक प्रति‍भाग करेगें, उक्‍त प्रशिक्षण का दायित्‍व श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0इन्‍चार्ज पर रहेगा1 

बिना टीईटी वाले भी बने शिक्षक : इलाहाबाद हाईकोर्ट


  • सिर्फ बीएड वालों को भी नियुक्त करने का आदेश
  • विशेष याचिका पर सुनवाई के बाद दिया फैसला
  • फिर फसेगी शिक्षक भर्ती

शिक्षक भर्ती : केन्द्र ने दिया है था मार्च 2014 तक का समय 



Thursday, 17 January 2013

एम0डी0एम0 का चार्ज परिवर्तन

श्री भगवत पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा आज जनपद के एम0डी0एम0 चार्ज परिवर्ति‍त किया गया, श्री राजेश कुमार, जिला समन्‍वयक के कार्य की अधिकता को द़ष्टिगत रखते हुए श्री जगरूप संखवार, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद को चार्ज सौंपा गया है और निर्देशित किया गया है कि अपनी देखरेख में एम0डी0एम0 का समस्‍त कार्य पूर्ण करायें1 
इस सम्‍बन्‍ध में पूर्व में विदित है कि जिला समन्‍वयक, एम0डी0एम0 श्री अतुल प्रताप सिंह के अगले वर्ष कार्य हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवीनीकरण न करने के कारण श्री राजेश कुमार ,जिला समन्‍वयक को चार्ज सौपा गया था1 

Tuesday, 15 January 2013

श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला समन्वयक(एम0डी0एम0) की संविदा समाप्त


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल ने जिलाधिकारी श्री मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा जिला समन्वयक (एम0डी0एम0) श्री अतुल प्रताप सिंह की संविदा नवीनीकरण पत्रावली निरस्त कर दी है,  जिस क्रम में उनकी संविदा समाप्‍त कर दी गई है।  जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री राजेश वर्मा, एम0डी0एम0 का चार्ज दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह के एम0डी0एम0 के निस्‍तारण एवं कार्यशैली से संतुष्‍ट नहीं थे, जिस सम्‍बन्‍ध में उन्‍हें कई बार चेतावनी/नोटिस आदेश जारी किये गये थे, कार्य व्‍यवहार सतोंषजनक न होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवीनीकरण कार्यवाही नहीं की गई1

आसिफ जहॉ, स0अ0 प्रा0वि0बलरामपुर का वेतन अवरूद्व

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा प्रा0वि0वर्नाबुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय पाया गया कि आसिफ जहॉ, स0अ0, प्रा0वि0बलरामपुर भवन प्रभारी द्वारा विगत एक माह से कार्य नहीं कराया गया है, जिससे विद्यालय के प्‍लास्‍टर, फर्श व अन्‍य कार्य अपूर्ण है1 जिसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्माण पूर्ण करने तक वेतन अवरूद्व कर दिया1

स्‍वामी विवेकानन्‍द का 150वॉ जन्‍मदिन मनाये जाने के सम्‍बन्‍ध मे

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0लखनउ द्वारा जारी अपने पञ दि0 15-01-2013 में अवगत कराया है कि 12 जनवरी 2013 को स्‍वामी विवेकानन्‍द का 150वॉ जन्‍मदिन राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया था, मानव संसाधन विकास मन्‍ञी, भारत सरकार द्वारा इस महान विचारक के जीवन दर्शन, जीवन मूल्‍यों एवं उच्‍च आदर्शो से विद्यालयों में अध्‍ययनरत छाञ-छाञाओं को अवश्‍य परिचित कराया जाये1 चूकिं 12 जनवरी तक विद्यालय अवकाश था, उक्‍त को ध्‍यान रखते हुए शिक्षा निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जब विद्यालय खुले तो विद्यालयों के प्रधानाध्‍यापक/अध्‍यापकों द्वारा सरल शब्‍दों में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी के महान विचारों एवं आदर्शो से बालकों को अवगत कराया जाये एवं स्‍वामी विवेकानन्‍दजी के जीवन के प्रेरक सस्‍मरण सुनाए जायें1  इस हेतु प्रत्‍येक खण्‍ड शिक्षा अधिकारी अपने स्‍तर से ब्‍लाक के प्रधानाध्‍यापकों को अवगत करायें1 

विकासक्षेञ बढपुर के ब्‍लाक लिपिक का प्रभार श्री संजय पालीवाल, प्रधान लिपि‍क को

श्री अवनीश कुमार पाठक, वरिष्‍ठ लिपिक के चिकित्‍सीय अवकाश पर चले जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए विकासक्षेञ बढपुर का  श्री संजय पालीवाल, प्रधान लिपि‍क को सौंपा गया है

कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के लिए जूडो, कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण

दिल्‍ली में घटित गम्‍भीर प्रकरणों के प्रति संवेदनशील होकर राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनउ ने अपने आदेश दि0 14 जनवरी 2013 में प्रत्‍येक जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के लिए जूडो, कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण तत्‍काल प्रारम्‍भ कराने के निर्देश दिये है, उक्‍त विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के आत्‍म रक्षा, आत्‍म विश्‍वास तथा विपरीत परिस्थितियों में स्‍वयं को सक्षम बनाने के उददेश्‍य से जूडो कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण अनिवार्य है1 
इस हेतु उक्‍त आवासीय विद्यालयों में अतिथि वि‍शेषज्ञ के रूप में सप्‍ताह में 03 दिन प्रशिक्षण प्रारम्‍भ कर दिया जाये, अतिथि वि‍शेषज्ञ की उपस्थिति का सत्‍यापन सम्‍बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्‍यापक एवं कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय की वार्डेन द्वारा किया जायेगा1

महाकुम्‍भ 2013 प्रयाग इलाहाबाद में आयोजित समाज सेवा में अधिकारियों/स्‍काउटमास्‍टर की सेवार्थ डयूटी

शिक्षा निदेशक, बेसिक/माध्‍यमिक/प्रादेशिक मुख्‍याक्‍त, उ0प्र0 लखनउ के आदेश दि0 22-06-2012 एवं 27-07-2012 के निर्देश के अनुपालन में महाकुम्‍भ 2013 प्रयाग इलाहाबाद में देश विदेश के श्रदालुओं के आगमन पर उनकी सुवि‍धाओं के अन्‍तर्गत समाज सेवा शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें मण्‍डलवार अधिकारियों की एवं जनपद के अन्‍य स्‍काउटर्स/गाइडर्स की निम्‍नप्रकार डयूटी लगाई गई है -
प्रथम चक्र 10 से 16 जनवरी 2013 - मण्‍डल इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्‍ती 
द्वितीय चक्र 17-23 जनवरी 2013 - मण्‍डल वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ, 
ततीय चक्र 24-30 जनवरी 2013 - मण्‍डल फैजाबाद, देवापाटन, लखनउ 
चतुर्थ चक्र 31-06 फरवरी 2013 - मण्‍डल कानपुर, बरेली, मुरादाबाद
पंचम चक्र 07-13 फरवरी 2013 - मण्‍डल आगरा, अलीगढ, सहारनपुर
षष्‍टम चक्र 14-20 फरवरी 2013 - मण्‍डल झॉसी चिञकूट, मेरठ
उक्‍त आयोजित समाज सेवा शिविर में प्रति‍भाग करने वाले स्‍काउटर्स/गाइडर्स ब्‍लाक स्‍काउट मास्‍टर/गाइड कैप्‍टन/ट्रेनिंग काउन्‍सि‍लर्स की अर्हता के आधार पर बेसिक एडवान्‍स, ट्रेनिंग काउन्सिलर्स कोर्स का प्रशिक्षण होगा, सभी प्रति‍भागी अपने साथ मौसम के अनुसार गर्म विस्‍तर एवं पहनने के पूर्ण गणवेश के साथ दैनिक उपयोग सामग्री आदि लाना होगा1 

Monday, 14 January 2013

रंगाई पुताई के लिए अध्‍यापकों की प्रशंसा

दिनॉंक 12-01-2013 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासक्षेञ कायमगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रा0वि0जिजपुरा, प्रा0वि0भगौतीपुर, प्रा0वि0अकबरपुर गढिया, उ0प्रा0वि0मेंदपुर में रंगाई पुताई का कार्य, शैक्षिक ऑकडे मानक के अनुसार पाये गये1
इस हेतु सुमन कुमार, रेखा, इ0प्र0अ0, जयराम, शमा वेवी यादव प्र0अ0 तथा ए0बी0आर0सी0 श्री बॉके लाल, एवं श्री आयेन्‍द्र यादव की प्रंशसा की जाती है1

शिक्षामिञों के मानदेय के सम्‍बन्‍ध में

शिक्षा निदेशक, बेसिक उ0प्र0 लखनउ ने अपने पञ दि0 09-01-2013 के द्वारा जनपद फर्रूखाबाद में बेसिक शिक्षा के अन्‍तर्गत कार्यरत 30 शिक्षामिञों के मानदेय का प्रेषण किया है, जनपद के वित्‍त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा फर्रूखाबाद को उक्‍त धनराशि के उपभोग के निर्देश प्रदान किये है1

लारेन्‍स एजेकेशनल एवं डेपलपमेन्‍ट सोसाइटी नामक संस्‍था के सम्‍बन्‍ध में

राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने पञ दि0 12 जनवरी 2013 के अनुसार जनपद के समस्‍त जिलाधिकारी को सम्‍बोधित पञ के माध्‍यम से अवगत कराया है कि सर्व सुलभ शिक्षा कार्यक्रम जिसे लारेन्‍स एजेकेशनल एवं डेपलपमेन्‍ट सोसाइटी नामक संस्‍था द्वारा चलाया जा रहा है, उक्‍त का विज्ञापन इण्‍टरनेटर पर पाया गया है, 
--उक्‍त संस्‍था के द्वारा भारत सरकार के लोगों के नाम प्रयोग किये जा रहे है,
--सर्व शिक्षा अभियान से मिलते जुलते लोगों /नाम प्रयोग किया जा रहा है, 
--नये स्‍कूलों का खोले जाने का आश्‍वासन दिया जा रहा है1 
--इण्‍टरमीडिएट पास लोगों को सेवा उपलब्‍ध कराने का आश्‍वासन दिया जा रहा है1 
उक्‍त प्रकार की कोई भी कार्यवाही यदि आपके जनपद में पाई जाये तो उसकी पूर्ण रूप से जॉच करा ली जाये1 उक्‍त संस्‍था के विज्ञापन से सचेत रहने के संकेत दिये गये है1

Friday, 11 January 2013

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बच्‍चों के लिए कार्ययोजना

सर्व शिक्षा अभियान के आगामी वर्ष 2013-14 की योजना हेतु जनपद फर्रूखाबाद अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बच्‍चों के लिए कार्ययोजना तैयार की जानी है, इस हेतु लगभग 15 लाख तक की सीमा नि‍र्धारित की जायेगी, जिसमें बालिकाओं को साइकिल उपलब्‍ध कराना, आवासीय जीवन कौशल शिविर का आयोजन करना, एक्‍पोजर विजिट आदि का आयोजन करने का लक्ष्‍य नि‍धारित किया गया है1

Thursday, 10 January 2013

परषिदीय प्राथमिक एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत के बिलों के सम्‍बन्‍ध में -

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनउ द्वारा दि0 09-01-2012 द्वारा परषिदीय प्राथमिक एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत के बिलों के भुगतान के सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किये है, उनके द्वारा स्‍पष्‍ट किया गया है कि कतिपय विद्यालयों द्वारा अधि‍शाषी अभियन्‍ता, विद्युत वितरण द्वारा प्रदत्‍त बिलों में अंकित धनराशि के आधार पर मॉग की जा रही है, जो कि नियमों के अनुरूप नहीं है, उन्‍होने स्‍पष्‍ट किया है -

'' उत्‍तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मीटर रीडिंग के आधार पर विकास खण्‍डवार ञै‍मासिक बिल विद्यालयों को दिया जायेगा एवं विद्यालय के सत्‍यापन के पश्‍चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा अधिक़त अधिकारी द्वारा उत्‍तर प्रदेश कारपोरेशन लिमि0 को भुगतान किया जायेगा, प्रत्‍येक वर्ष अधिकतम 11 माह हेतु 100 यूनिट प्रतिमाह की दर से विद्युत खर्च अनुमन्‍य होगा, जिसका भुगतान किया जा सकेगा, उससे अधिक बिलों का भुगतान वि‍भाग द्वारा नहीं किया जा सकेगा1 ''

साक्षर भारत मि‍शन के अन्‍तर्गत लोक शिक्षा केन्‍द्रों की स्‍थापना

निदेशक, राष्‍ट्रीय साक्षरता मि‍शन, भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मन्‍ञालय स्‍कूल शिक्षा एवं साक्षरता वि‍भाग नई दिल्‍ली द्वारा जारी निर्देश के क्रम में प्रत्‍येक ब्‍लाक स्‍तर पर एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर लोक शिक्षा केन्‍द्रों की स्‍थापना  की जा रही है, उसमें सर्व शिक्षा अभियान के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रयोग किया जा सकता है, उक्‍त के क्रम में अवगत कराना है कि उक्‍त केन्‍्द्रों हेतु सर्व शिक्षा अभियान की उपलब्‍धता के आधार पर प्रौढ शिक्षा केन्‍द्रों हेतु कम्‍प्‍यूटर सुवि‍धा, ब्‍लैकबोर्ड, डस्‍टर, चॉक इत्‍यादि का प्रयोग किया जा सकता है, इस हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने स्‍तर से निर्देश जारी कर सकते है1

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 अभ्‍यर्थि‍यों के लिए एक और मौका

बीटीसी,विशिष्ट बीटीसी व उर्दू बीटीसी प्रवीणताधारी अभ्यर्थियों की तीसरी काउन्सलिंग 17 जनवरी को

  • सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने समस्त बीएसए को भेजा आदेश
  • काउन्सलिंग में छूटे अभ्यर्थियों को दिया जाएगा एक और अवसर



Monday, 7 January 2013

अवकाश अवधि में अध्‍यापकों/ के कार्यो के निस्‍तारण के सम्‍बन्‍ध में दि‍शा निर्देश


शीत लहर को देखते हुए शासन ने अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं को दी एक खुशी की लहर

शीतलहर को द़ष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा निम्‍न आदेश जारी किये है, जो अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं को विद्यालय भेजने हेतु बाध्‍यता समाप्‍त की गई है, जिस क्रम में समस्‍त अध्‍यापक/अध्‍यापिकाऍ विद्यालय सम्‍बन्‍धी समस्‍त अवशेष कार्य घर पर ही निस्‍तारित कर सकते है

Sunday, 6 January 2013

विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश के सम्‍बन्‍ध में

शीतकाल को द़ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी  फर्रूखाबाद महोदय द्वारा दि0 12-01-2013 तक के लिए समस्‍त परषिदीय/मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त स्‍कूल (कक्षा 01 से 08) बन्‍द करने के आदेश जारी कर दिये, बीएसए द्वारा बताया गया है कि शिक्षक विद्यालय में यथावत जाकर काम काज निबटायेंगे।

Wednesday, 2 January 2013

खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले/सम्‍बद्वीकरण के सम्‍बन्‍ध में

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 इलाहाबाद ने अपने पञ संख्‍या निरीक्षण/6115/2012-13 दि0 31-12-2012 द्वारा यह निर्देश जारी किये है कि जनपद के खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले/सम्‍बद्वीकरण अपने स्‍तर से कदापि न किये जाये तथा इस सम्‍बन्‍ध में वह अपनी संस्‍तुति निदेशालय में प्रेषित करें, उक्‍त का पालन कडाई से किया जायेगा1 आप अवगत ही है कि उप विद्यालय निरीक्षक/सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्‍चीकत करते हुए समूह 'ग' राजपञित खण्‍ड शिक्षा अधिकारी में परिवर्तित किया जा चुका है1 उक्‍त आदेश मा0 उच्‍च न्‍यायालय लखनउ में योजित रिट याचिका संख्‍या 1673/2012 की खण्‍डपीड के आदेश दि0 11-12-2012 के अनुपालन में पारित किया गया है1 

श्री विनोद पाल सिंह चौहान, व0लि0 को भावभीनी विदाई

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में कार्यरत श्री विनोद पाल सिंह चौहान, वरिष्‍ठ‍ लिपिक, दि0 31-12-2012 को सेवानिव़त्‍त हो गये है, उनके सेवानिवत्‍त होने पर आज कार्यालय में  विदाई समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्‍त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, श्री नन्‍दलाल, सहा0वित्‍त एवं लेखाधिकारी, सर्व सर्व शिक्षा अभियान, समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्‍वयक, कम्‍प्‍यूटर आपरेटर, एम0आई0एस0इन्‍चार्ज, पटल सहायक उपस्थिति रहे, समारोह का संचालन श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला समन्‍वयक द्वारा किया गया, श्री सुनील कुमार आर्या जिला समन्‍वयक ने गीत प्रस्‍तुत किया, बैठक मे श्री साहित्‍य कुमार कटियार, वित्‍त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा  एवं श्री भगवत प्रसाद पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्‍बोधित किया गया1 



विकासक्षेञ शमसाबाद के प्रा0वि0गढिया का इ0प्र0अ0‍स्‍थानान्‍तरित

श्री विजेन्‍द्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान सोना जानकीपुर द्वारा मा0 मुख्‍यमन्‍ञी जी को प्रा0वि0गढिया के श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 के विरूद्य शिकायती पञ प्रेषित किया गया था, उक्‍त के क्रम में प्रकरण की जॉच कराई गई, जॉच आख्‍या के अनुसार यह तथ्‍य प्रकाश में आया है कि ग्राम प्रधान एवं इ0प्रधान अध्‍यापक के बीच विवाद रहता है, तथा इ0प्रधान अध्‍यापक के द्वारा चेक में भी हेरा फेरी की गई है, उक्‍त के क्रम में श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 का प्रशासनिक स्‍थानान्‍तरण प्रा0वि0नगला बसोला में कर दिया गया है1 

Tuesday, 1 January 2013

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 अभ्‍यर्थि‍यों के लिए

जिन अभ्‍यर्थि‍यों द्वारा बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 की काउन्‍सलिंग दि0 08-12-2012 एवं 14-12-2012 को जनपद फर्रूखाबाद में कराई गई थी, उन अभ्‍यर्थि‍यों को सूचित किया जाता है कि वह दि0 04-01-2012 को कार्यालय में उपस्थिति को विद्यालयों के विकल्‍प भरने हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें1 

लोहिया ग्राम सुंदरपुर कटरी में जिलाधिकारी के निरीक्षण


लोहिया ग्राम सुंदरपुर कटरी में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों व बच्चों ने प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के नियमित विद्यालय न आने की पोल खोल दी। दोनों के निलंबन का आदेश बीएसए ने जारी कर दिया।
ग्रामीणों व बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि शिक्षामित्र तो पढ़ाती हैं, लेकिन प्रधानाध्यापिका ज्योति व शिप्रा वर्मा नियमित पढ़ाने नहीं आती हैं। इस पर जिलाधिकारी दोनों से नाराज हुए। डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने दोनों को निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित वर्मा को भी निलंबन की चेतावनी दी गई। प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका हाल में ही अंतरजनपदीय तबादले पर आयी हैं। 

डॉ0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में स्थित विद्यालयों के सम्‍बन्‍ध में

श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को डॉ0राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम में स्थित विद्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण करें और विद्यालयों में जो भी कमी आदि पाई जाती है, तो सम्‍‍बन्धित अध्‍यापक के सम्‍बन्‍ध में सूचित करें, साथ ही विद्यालय में रंगाई पुताई, मिडं डे मील, छाञवत्ति वितरण, यूनीफार्म आदि की स्थिति सुनिश्चित करें1

विद्यालयों के शीतकालीन अवकाश के सम्‍बन्‍ध में

शीतकाल को द़ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी  फर्रूखाबाद महोदय द्वारा दि0 06-01-2013 तक के लिए समस्‍त परषिदीय/मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त स्‍कूल (कक्षा 01 से 08) बन्‍द करने के आदेश जारी कर दिये, 07 जनवरी को सभी विद्यालय यथावत खुलेंगे। वहीं बीएसए ने शिक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि वह अपने समय से स्कूल में जाकर काम काज निबटायेंगे।