मा0बेसिक शिक्षा मन्त्रीजी व बाल विकास पुष्टाहार मन्त्री श्री रामगोविन्द चौधरी द्वारा जनपद में नवनिर्मित कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय नबावगंज एवं कमालगंज का दिनॉंक 08-04-2013 को लोकार्पण कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है। यह लोकार्पण आठ अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे किया जायेगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार शिक्षा मन्त्री जी 06 अप्रैल को सायं कायमगंज में पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेगें। 07 अप्रैल को एटा जनपद व कासगंज के कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात जनपद फर्रूखाबाद वापस आयेगें।