वर्ष 2013-14 में आयोजित होने वाली प्रदेशीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, उ0प्र स्टेडियम, फैजाबाद में आयोजित किये जाने है। इस सम्बन्ध में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान, उ0प्र स्टेडियम, फैजाबाद द्वारा अपने स्तर से समस्त संयुक्त शिक्षा निदेशक व मण्डलीय सहायक शिक्षा को निर्देश जारी किये है। आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार के 29 खेलकूदों का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु प्रतिभाग करने वाले छात्रो की आयु 14 से 19 वर्ष होगी।
पूर्ण जानकारी के लिए लिंक करे - http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/07/2013-14.html