शिक्षामित्रों के मानदेय को E-Payment के जरिये उनके खातें में सीधे भेजने हेतु मई 2013 में दिशा निर्देश जारी किये गये थे, इस हेतु शासन द्वारा साफटवेयर जारी कर दिया गया है, शासन द्वारा उक्त साफटवेयर में सभी शिक्षामित्रों का पूर्ण विवरण फीड करने के निर्देश जारी किये है, शासन द्वारा समस्त कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कर जुलाई माह के मानदेय को ऑनलाइन जारी करने का आग्रह किया है। उक्त ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रदेश के लगभग 1.6 लाख शिक्षामित्रों को प्रधानाध्यापक के दखलदान्जी के बगैर उनका मानदेय उनके खातों में सीधे मिलेगा।