Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Monday, 12 August 2013

माध्‍यमिक शिक्षा के अन्‍तर्गत्‍ा कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के समस्‍त छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन पंजीकरण के आदेश जारी -


उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2013 का परिणाम घोषित-

  • प्राथमिक स्तर की टीईटी में कुल 94,358 अभ्यर्थियों में से 19.99 प्रतिशत यानी 18,862 सफल
  • प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों की टीईटी में कुल 15,994 अभ्यर्थियों में से 56.39 प्रतिशत यानी 9020 सफल
  • उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में शामिल 5,18,581 अभ्यर्थियों में से महज 6.26 प्रतिशत यानी 32,443 परीक्षार्थी उत्तीर्ण
  • उच्च प्राथमिक स्तर के भाषा शिक्षकों की टीईटी में शामिल 93,633 अभ्यर्थियों में से 45.32 प्रतिशत यानी 42,430 सफल
  • परीक्षा का परिणाम 13 अगस्त को अपराह्न 12 बजे से वेबसाइट 
    http://upbasiceduboard.gov.in/tet-result.aspx पर देखा जा सकता है !
शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2013 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए थे 7,22,566 और पास हुए हैं मात्र 102755। सबसे खराब स्थिति उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा थी। बीएड वाले इसके लिए पात्र थे। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 5,18,581 शामिल हुए थे पर पास मात्र 32,443 ही हुए। यह प्रतिशत 6.26 प्रतिशत है। यह जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रिजल्ट मंगलवार को 12 बजे से वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/tet-result.aspx पर देखा जा सकेगा।
राज्य में टीईटी 27 व 28 जून को प्रदेश के 872 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 94358 शामिल हुए और पास हुए 18862। इसका प्रतिशत 19.99 है। प्राथमिक स्तर की भाषा परीक्षा में 15994 शामिल हुए और पास हुए 9020। इसमें कुल 56.39 प्रतिशत पास हुए।

अन्‍तर्जनपदीय स्‍थानान्‍तरण के द्वारा जनपद फर्रूखाबाद में योगदान करने वाले अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं की काउन्‍सलिंग दि0 14-08-2013 को-


सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत्‍ा प्री-इन्‍टीग्रेशन कैम्‍प में वार्डेन एवं केयर टेकर के चयन हेतु विज्ञापन