श्री वासुदेव यादव, शिक्षानिदेशक(मा0) उ0प्र0 लखनउ के आदेश संख्या डी0ई0/353-64/2013-14 दि0 29 मई 2013 के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद का अतिरिक्त प्रभार श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। उक्त के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि मा0 मुख्यमन्त्री जी श्री अखिलेश यादव दि0 25-05-2013 को लैपटाप वितरण करने हेतु जनपद फर्रूखाबाद आये थे, कार्यक्रम में हुई अव्यवस्थाओं एवं अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नन्दलाल को निलम्बित कर दिया गया। उक्त के क्रम में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Breaking News -
Wednesday, 29 May 2013
अपट्रान इण्डिया लिमिटेड के 75 कर्मचारियों का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग में -
श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0शासन, लखनउ के आदेश संख्या 589(1)/79'2013 लखनउ, दि0 28-05-2013 के द्वारा अपट्रान इण्डिया लिमिटेड के 75 कर्मचारियों का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। आपको अवगत कराना है कि अपट्रान इण्डिया लिमि0 के सभी इकाईयों , कन्सेलटेन्सी डिवीजन को छोड़कर अन्य सभी इकाइयों को बन्द किये जाने के नीतिगत निर्णय के उपरान्त सरप्लस हुए कार्मिक, जो विभिन्न विभागों/आयोगों आदि में संविदा अथवा वाडी शापिंग के आधार पर तैनात थे, उक्त कर्मचारियों में उ0प्र0 सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद के अन्तर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अपट्रान इण्डिया लिमि0 के कर्मचारियो को बेसिक शिक्षा विभाग में उनकी शैक्षिक योग्यता को दृष्टिगत उनके नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा पात्र/उपर्युक्त पाये जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष आमेलित/समायोजित किये जाने की श्री राज्य पाल महोदय द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)