शीतकाल को द़ष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी फर्रूखाबाद महोदय द्वारा दि0 12-01-2013 तक के लिए समस्त परषिदीय/मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त स्कूल (कक्षा 01 से 08) बन्द करने के आदेश जारी कर दिये, बीएसए द्वारा बताया गया है कि शिक्षक विद्यालय में यथावत जाकर काम काज निबटायेंगे।