राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी आदेश दि0 09-07-2013 के क्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागू होने के उपरान्त प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत नि-शुल्क पाठय पुस्तकें तथा यूनीफार्म एवं अन्य गतिविधियों के लिए धनराशि का प्रेषण राज्य परियोजना कार्यालय से जिला परियोजना कार्यालय में ई-ट्रान्सफर के माध्यम से किया जाता है, जिला परियोजना कार्यालय से भी निम्न ईकाइयों को भी ई-ट्रान्सफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश जारी किये है, उक्त समस्त प्रकार की औपचारिकताऍ 31 अगस्त 2013 तक पूर्ण कर ली जायें, भुगतान ई-पैमेन्ट के माध्यम से करने पर सभी ईकाईयों में पारदर्शिता रहेगी और समय से भुगतान भी किया जा सकेगा |