Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday, 20 February 2013

उत्तर प्रदेशीय जू.हा.स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को विशेष अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध में आदेश

उत्तर प्रदेशीय जू0 हा0 स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकोँ को विशेष अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध मेँ सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा पत्र जारी किया गया है, पत्र के अनुसार प्रान्‍तीय सम्‍मेलन में भाग लेने हेतु समस्‍त शिक्षक/शिक्षिकाओं को 23, 24 व 25 फरवरी का विशेष अवकाश कुछ प्रतिबन्‍धों के साथ मान्‍य किया गया है -
1- दि0 23, 24 व 25 फरवरी का प्रान्‍तीय अधिवेशन में उपस्थिति रहने का प्रमाण पत्र वि‍द्यालय में प्रस्‍तुत करना है।
2- प्रतिभागियों शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम स्‍थल लखनउ और गृह जनपद तक आने जाने का विशेष अवकाश देय होगा।
3- उपरोक्‍त आदेश भविष्‍य में दृष्‍टान्‍त नहीं माना जायेगा।

यू0पी0एजूकेशनल आफीसर्स एसोसिएशन उ0प्र0 का वार्षिक अधिवेशन 21-23 फरवरी को

यू0पी0एजूकेशनल आफीसर्स एसोसिएशन उ0प्र0 का वार्षिक अधिवेशन एंव शैक्षिक उन्‍नयन गोष्‍ठी का आयोजन 21-23 फरवरी को चौधरी चरण सिंह सभागार, विधान सभा मार्ग लखनउ में किया जा रहा है, कृपया उक्‍त गोष्‍ठी में विभिन्‍न कार्यालयों में कार्यरत उ0प्र0 सामान्‍य शैक्षिक सेवा समूह 'क'  एवं 'ख' के अधिकारियों को  प्रतिभाग करेगें। 
उपर्युक्‍त अधिवेशन में मा0 बेसिक शिक्षा मन्‍त्री जी एवं शिक्षा निदेशक (बेसिक/माध्‍यमि)क द्वारा आर्शीवाद प्रदान किया जायेगा। 

साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत 26 अभ्‍यर्थी साक्षात्‍कार हेतु उपस्थिति

आज दिनॉंक 20-02-2013 को साक्षर भारत मिशन योजना के अन्‍तर्गत जिला समन्‍वयक पद हेतु 46 अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार हेतु बुलावा पत्र भेजा गया था, उसमें से  26 अभ्‍यर्थी उपस्थिति हुए, जिनका साक्षात्‍कार किया गया। साक्षात्‍कार में कम्‍प्‍यूटर हिन्‍दी टाइपिंग को विशेष वरीयता देते हुए साक्षात्‍कार की कार्यवाही सम्‍पादित की गई। श्री आई0पी0पाण्‍डेय, मुख्‍य विकास अधिकारी महोदय की अध्‍यक्षता में चयन समिति के सभी सदस्‍य उपस्थित हुए, जिसमें प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 फर्रूखाबाद, श्री अनुराग जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी फर्रूखाबाद एवं श्री राजेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित रहे। अवशेष अभ्‍यर्थी पर चयन की कार्यवाही कल की जानी है। 

बी0एड0प्रशिक्षु भर्ती की अग्रिम तिथि दि0 27-02-2013 निर्धारित

आज मा0 उच्‍च न्‍यायालय में बी0एड0 प्रशिक्षु भर्ती की सुनवाई की जानी थी, उ0प्र0 शासन के सरकारी वकील द्वारा यह दलील पेश की गई है कि अभी टी0ई0टी0 2011 के परीक्षा परिणाम की सी0डी0 की जॉच पूरी नहीं हो पाई है, सी0डी0 की जॉच के लिए अतिरिक्‍त समय की आवश्‍यकता है। जिसका दृष्टिगत रखते हुए मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा दि0 27-02-2013 निर्धारित कर दी है। विदित हो कि मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा टी0ई0टी0 घोटाले में सबूत प्रस्‍तुत करने हेतु उ0प्र0शासन को निर्देश जारी किये थे।