Breaking News -
Wednesday, 3 July 2013
नि-शुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण प्रारम्भ, बच्चे नई पुस्तकें पाकर हुए खुश -
शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद फर्रूखाबाद में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत नवीन शैक्षिक सत्र में नि-शुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण प्रारम्भ हो गया, इस सम्बन्ध में श्री प्रवीन शुक्ल, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बढ.पुर के द्वारा अपने विकासक्षेत्र के कई स्कूलों में स्वयं जाकर पाठय पुस्तकों का वितरण कराया, साथ ही सभी ए0बी0आर0सी0 एवं एन0पी0आर0सी0 को निर्देशित किया कि वह अतिशीघ्र समस्त विद्यालयों में पाठय पुस्तकों का वितरण कराना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में ज्ञात कराना है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दि0 02-07-2013 विकासक्षेत्र राजेपुर में बी0आर0सी0 पर पुस्तकों को देखकर असंतोष व्यक्त किया गया था, उक्त को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र पाठय पुस्तकों को बच्चों तक वितरण करने के निर्देश जारी किये है |
जनपद/ब्लाक स्तर पर संविदा/सेवाप्रदायी संस्था द्वारा चयन पर लगी रोक हटी, दिशा निर्देश जारी -
राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, निशातगंज , लखनउ द्वारा आदेश दि0 02-07-2013 के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तर पर संविदा/सेवाप्रदायी संस्था द्वारा रिक्त पदों के चयन पर लगी रोक हटा दी गई है, उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि राज्य परियोजना निदेशक द्वारा नवम्बर 2012 में उक्त पदों पर चयन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया था, शासन द्वारा अवगत कराया गया कि चयन की कार्यवाही इस प्रकार होनी चाहिए जिससे सर्व शिक्षा अभियान की गतिविधियॉ प्रभावित न हो, और चयन में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाये, रिक्त पदों पर चयन/तैनाती की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगें |
Subscribe to:
Posts (Atom)