श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों से विकासक्षेञ मोहम्मदाबाद के समस्त विद्यालयों का दि0 16-01-2013 को आकस्मिक निरीक्षण कराया गया, जिसमें 41 विद्यालयों के प्रति कार्यवाही की गई है, जिन विद्यालयों में छाञ संख्या कम पाई गई है, उन अध्यापकों को कढी चेतावनी दी गई है कि विद्यालयों में शतप्रतशित उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा कई अध्यापक/शिक्षामिञों के अनुपस्थिति दिवसों के वेतन/मानदेय कटौती के आदेश दिये गये1
Breaking News -
Friday, 18 January 2013
दि0 20-01-2013 को पल्सपोलियो दिवस का आयोजन
दि0 20-01-2013 को पल्सपोलियो दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इस हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार समस्त बूथ वाले विद्यालय खुले रहेगें, समस्त प्रधाध्यापक जन जागरण रैली का आयोजन करेंगें तथा खीर बनवाकर बटवाना सुनिश्चित करें1
श्री देवेन्द्र सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0सितवनपुर पिसू, मोहम्मदाबाद का निलम्बन
खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद की आख्या दि0 17-01-2013 के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल ने आज श्री देवेन्द्र सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0सितवनपुर पिसू, मोहम्मदाबाद का निलम्बन निम्न आरोपों के अन्तर्गत किया गया -
1- वर्ष 2002-03 में स्वीक़त नवीन भवन नगला विनायक की माञ नीवं भराकर विद्यालय का निर्माण छोड देना तथा पूर्ण धनराशि आहरण कर लेना1
2- वर्ष 2008-09 के प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का पटाव स्तर तक कार्य कराना व पूर्ण धनराशि आहरित कर लेना1
3-प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के किचेन निर्माण में फर्श व अन्दर से प्लास्टर न कराना1
4-वर्ष 20-10-2012 से मिड डे मील न बनवाना व आई0वी0आर0एस0डाटा में सूचना देना
5- विद्यालय में लगातार अनुपस्थिति रहना1
उक्त में एक जॉच समिति गठित की गई है1
1- वर्ष 2002-03 में स्वीक़त नवीन भवन नगला विनायक की माञ नीवं भराकर विद्यालय का निर्माण छोड देना तथा पूर्ण धनराशि आहरण कर लेना1
2- वर्ष 2008-09 के प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का पटाव स्तर तक कार्य कराना व पूर्ण धनराशि आहरित कर लेना1
3-प्रा0वि0सितवनपुर पिसू के किचेन निर्माण में फर्श व अन्दर से प्लास्टर न कराना1
4-वर्ष 20-10-2012 से मिड डे मील न बनवाना व आई0वी0आर0एस0डाटा में सूचना देना
5- विद्यालय में लगातार अनुपस्थिति रहना1
उक्त में एक जॉच समिति गठित की गई है1
U-DISE प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन दि0 22-01-2013 को प्रात 11 बजे
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के क्रम के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा अपने आदेश दि0 14-01-2013 के क्रम में जनपद में समस्त कक्षा 01 से 12 तक U-DISE प्रपञों को भरने सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन दि0 22-01-2013 को प्रात 11 बजे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के यू0ई0आर0सी0 भवन में आयोजित की जायेगी, जिसमें समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ब्लाक के कम्प्यूटर आपरेटर, लेखाकार व डायस मास्टर टे्नर्स के साथ सर्व शिक्षा अभियान के समस्त जिला समन्वयक प्रतिभाग करेगें, उक्त प्रशिक्षण का दायित्व श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0इन्चार्ज पर रहेगा1
Subscribe to:
Posts (Atom)