अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आवश्यक पत्रजात 03 पत्रावलियों में कार्यालय में उपलब्ध करावें -
1. आनलाइन आवेदन फार्म (फोटो चस्पा कर)
2. उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद से जारी आदेश की छायाप्रति।
3. सभी शैक्षिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
4. विधालय से कार्यमुक्त आदेश की प्रति।
5. पदोन्नति या अन्य कोई आदेश की प्रति।
6. बैंक का अदेय प्रमाण पत्र (No Dues Certificate)।
7. विधालय से अदेय प्रमाण पत्र (No Dues Certificate)।
8. सेवा पंजिका खण्ड शिक्षा अधिकारी से पूर्ण कराकर कार्यमुक्त पत्रावली के साथ मूल में उपलब्ध करायें।
नोट- क्रमांक 01, 06,07 खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए।
अर्न्तजनपदीय कार्यमुक्त प्रार्थना पत्र के लिए लिंक करे -