प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के मेधावी विद्यार्थियों
को गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट श्रेणी की आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराये जाने हेतु उत्तर
प्रदेश सरकार तथा एस0एस0एन0ट्रस्ट/शिवनाडर फाउन्डेशन के मध्य हुए समझौता ज्ञापन
के अन्तर्गत शिवनाडर फाउन्डेशन द्वारा स्थापित विद्याज्ञान स्कूल के माध्यम से
आवासीय शिक्षा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके क्रम मे जनपद फर्रूखाबाद में
प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा दिनॉक 05-05-2013 को आयोजित कराई जायेगी। प्रवेश परीक्षा
हेतु निम्नलिखित व्यवस्था निहित की गई है -
1- शैक्षिक सत्र 2013-14 में विद्याज्ञान स्कूल में प्रवेश हेतु परिषदीय प्राथमिक
विद्यालयों के शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर एक मेधावी छात्र व एक मेधावी छात्रा का
चिन्हांकन किया जायेगा।
2- शैक्षिक अभिलेखों के आधार पर मेधावी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का प्रतिशत
न्यूनतम 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
3- 30 जून 2013 को मेधावी छात्रा की आयु 13 वर्ष तथा छात्र की आयु 12 वर्ष से अधिक
नहीं होनी चाहिए।
4- चिन्हित विद्यार्थी के अभिभावकों जिसमें राजकीय सेवक भी सम्मिलित है, की वार्षिक
आय एक लाख रूपया से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें माता-पिता दोनों की आय सम्मिलित है।
5- चिन्हित मेधावी छात्र व छात्रा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में निरन्तर तीन
वर्षो तक नियमित विद्यार्थी रहा है, तथा नियमित विद्यार्थी रहा है।
5- उक्त लिखित परीक्षा का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज
में आयोजित किया जायेगा।
6- लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर श्रेष्ठ विद्यार्थियों के मध्य विद्याज्ञान
स्कूल में आयोजित अन्तिम लिखित परीक्षा के परिणम के माध्यम से विद्याज्ञान स्कूल
में कक्षा 06 स्तर पर प्रवेश प्राप्त होगा।