Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 31 May 2013

72825 बी0एड0/टी0ई0टी0 भर्ती इसी माह प्रारम्भ :


उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्रणाधीन संचालित प्रा0/उ0प्राथमिक विद्यालयों में अध्‍ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु यूनीफार्म का निर्धारण


अशंकालिक अनुदेशकों के चयन में अभ्‍यर्थी के शैक्षिक योग्‍यता के सत्‍यापन के सम्‍बन्‍ध में दिशा- निर्देश जारी -

डा0मीना शर्मा, अपर परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी आदेश दि0 31-05-2013 के द्वारा अशंकालिक अनुदेशकों के चयन के सम्‍बन्‍ध में महत्‍वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये है, जारी निर्देश के अनुसार - 
1- कला शिक्षा के अन्‍तर्गत मा0 उच्‍च न्‍यायालय में योजित रिट याचिका संख्‍या 2615/2013 में पारित आदेश के क्रम में आई0जी0डी0 बाम्‍बे (महाराष्‍ट्र विश्‍वविद्यालय) प्रमाण पत्र को कला शिक्षा में अर्ह माना गया है, इन अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग में शामिल करने के निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार उक्‍त अभ्‍यर्थियों को अनर्ह माना गया था। 
2-अशंकालिक अनुदेशकों में जिन अभ्‍यर्थियों द्वारा जी0एम0जे0 विश्‍वविद्यालय, शिलांग मेघालय/ई0आई0आई0एल0एम0 विश्‍विद्यालय गंगटोक, सिक्किम से प्राप्‍त डिग्री/डिप्‍लोमा उत्‍तीर्ण किया है, उन अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग से बाहर रखने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश में अवगत कराया गया कि उक्‍त विश्‍वविद्यालय के खिलाफ जॉच कार्यवाही चल रही है, इस संस्‍था के कर्मचारी/रजिस्‍ट्रार आदि गिरफतार हो चुके है। उक्‍त संस्‍था को फर्जी घोषित किया गया है। 

मा0उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बी0एड/टी0ई0टी0 के सम्‍बन्‍ध में आदेश जारी, बिना टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण किये शिक्षक नहीं बन सकता -

प्रदेश सरकार द्वारा चल रही बी0एड0/टी0ई0टी0 के सम्‍बन्‍ध में मा0 उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद द्वारा आज 52 पेज का आर्डर जारी कर दिया गया है, जारी आदेश में मुख्‍य अशं इस प्रकार है - 
1- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत कक्षा 01 से 05 तक के अर्न्‍तगत अधिसूचना दि0 23-08-2010 ( एन0सी0टी0ई0 के द्वारा जारी गाइड लाइन) के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य है, बिना टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण किये अभ्‍यर्थी शिक्षक नहीं बन सकता है।
2- एन0सी0टी0ई0 द्वारा जारी गाइड लाइन दि0 23-08-2010 के अनुसार शिक्षक अर्हता में किसी भी प्रकार की छूट मान्‍य न होगी, जारी गाइड लाइन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्‍भव  नहीं है। 
3- अधिसूचना दि0 23-08-2010 की धारा 05 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में श्री प्रभाकर सिंह के मामले में खण्‍ड पीठ के फैसले के निर्णय को अस्‍वीकृत एवं दि0 23-08-2010 की अधिसूचना की धारा 3(क) में निहित निर्देशों के अनुसार अभ्‍यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट नहीं प्रदान की जा सकती है।
लार्जर बेन्‍च द्वारा कहा गया कि इसी आर्डर के आधार पर कार्यवाही करेगीं। 
Hon’ble Sunil Ambwani,J.
Hon’ble A.P. Sahi,J.
Hon’ble P.K.S. Baghel,J.
The questions that have been therefore framed by us are answered as follows:-
1. The teacher eligibility test is an essential qualification that has to be possessed by every candidate who seeks appointment as a teacher of elementary education in Classes 1 to 5 as per the notification dated 23.8.2010 which notification is within the powers of the NCTE under Section 23(1) of the 2009 Act.
2. Clause 3(a) of the notification dated 23.8.2010 is an integral part of the notification and cannot be read in isolation so as to exempt such candidates who are described in the said clause to be possessed of qualifications from the teacher eligibility test.
3. We approve of the judgment of the division bench in Prabhakar Singh’s case to the extent of laying down the interpretation of the commencement of recruitment process under Clause 5 of the notification dated 23.8.2010 but we disapprove and overrule the ratio of the said decision in relation to grant of exemption and relaxation from teacher eligibility test to the candidates referred to in Clause 3 (a) of the notification dated 23.8.2010, and consequently, hold that the teacher eligibility test is compulsory for all candidates referred to in Clause 1 and Clause 3 (a).
Let the judgement be accordingly placed before the respective benches for appropriate orders.
Order Date: 31.05.2013
सम्‍पूर्ण आदेश पढ़ने के लिए लिंक करें -