बीटीसी और बीएड के वही अभ्यर्थी TET2013 में आवेदन कर सकते हैं जो बीटीसी या शिक्षामित्र की परीक्षा पास कर चुके हैं। वह अभ्यर्थी टीईटी में आवेदन नहीं कर सकेंगे जो दूसरे, तीसरे या चौथे सेमेस्टर के अभ्यर्थी हैं।
इसी प्रकार से बीएड डिग्रीधारक प्राथमिक टीईटी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे बल्कि यह लोग जूनियर टीईटी के लिए आवेदन आन लाइन कर सकेंगे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने शनिवार को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दो टेलीफोन नंबर जारी किये गये हैं।
1- टेलीफोन नंबर 0532-2466761
2- टेलीफोन नंबर 0532-2466769
1- टेलीफोन नंबर 0532-2466761
2- टेलीफोन नंबर 0532-2466769