Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 15 January 2013

श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला समन्वयक(एम0डी0एम0) की संविदा समाप्त


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल ने जिलाधिकारी श्री मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा जिला समन्वयक (एम0डी0एम0) श्री अतुल प्रताप सिंह की संविदा नवीनीकरण पत्रावली निरस्त कर दी है,  जिस क्रम में उनकी संविदा समाप्‍त कर दी गई है।  जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्री राजेश वर्मा, एम0डी0एम0 का चार्ज दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह के एम0डी0एम0 के निस्‍तारण एवं कार्यशैली से संतुष्‍ट नहीं थे, जिस सम्‍बन्‍ध में उन्‍हें कई बार चेतावनी/नोटिस आदेश जारी किये गये थे, कार्य व्‍यवहार सतोंषजनक न होने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा नवीनीकरण कार्यवाही नहीं की गई1

आसिफ जहॉ, स0अ0 प्रा0वि0बलरामपुर का वेतन अवरूद्व

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा प्रा0वि0वर्नाबुजुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय पाया गया कि आसिफ जहॉ, स0अ0, प्रा0वि0बलरामपुर भवन प्रभारी द्वारा विगत एक माह से कार्य नहीं कराया गया है, जिससे विद्यालय के प्‍लास्‍टर, फर्श व अन्‍य कार्य अपूर्ण है1 जिसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्माण पूर्ण करने तक वेतन अवरूद्व कर दिया1

स्‍वामी विवेकानन्‍द का 150वॉ जन्‍मदिन मनाये जाने के सम्‍बन्‍ध मे

शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0लखनउ द्वारा जारी अपने पञ दि0 15-01-2013 में अवगत कराया है कि 12 जनवरी 2013 को स्‍वामी विवेकानन्‍द का 150वॉ जन्‍मदिन राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया था, मानव संसाधन विकास मन्‍ञी, भारत सरकार द्वारा इस महान विचारक के जीवन दर्शन, जीवन मूल्‍यों एवं उच्‍च आदर्शो से विद्यालयों में अध्‍ययनरत छाञ-छाञाओं को अवश्‍य परिचित कराया जाये1 चूकिं 12 जनवरी तक विद्यालय अवकाश था, उक्‍त को ध्‍यान रखते हुए शिक्षा निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जब विद्यालय खुले तो विद्यालयों के प्रधानाध्‍यापक/अध्‍यापकों द्वारा सरल शब्‍दों में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी के महान विचारों एवं आदर्शो से बालकों को अवगत कराया जाये एवं स्‍वामी विवेकानन्‍दजी के जीवन के प्रेरक सस्‍मरण सुनाए जायें1  इस हेतु प्रत्‍येक खण्‍ड शिक्षा अधिकारी अपने स्‍तर से ब्‍लाक के प्रधानाध्‍यापकों को अवगत करायें1 

विकासक्षेञ बढपुर के ब्‍लाक लिपिक का प्रभार श्री संजय पालीवाल, प्रधान लिपि‍क को

श्री अवनीश कुमार पाठक, वरिष्‍ठ लिपिक के चिकित्‍सीय अवकाश पर चले जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा अग्रिम आदेशों तक के लिए विकासक्षेञ बढपुर का  श्री संजय पालीवाल, प्रधान लिपि‍क को सौंपा गया है

कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के लिए जूडो, कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण

दिल्‍ली में घटित गम्‍भीर प्रकरणों के प्रति संवेदनशील होकर राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनउ ने अपने आदेश दि0 14 जनवरी 2013 में प्रत्‍येक जनपद में संचालित कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के लिए जूडो, कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण तत्‍काल प्रारम्‍भ कराने के निर्देश दिये है, उक्‍त विद्यालयों में अध्‍ययनरत बालिकाओं के आत्‍म रक्षा, आत्‍म विश्‍वास तथा विपरीत परिस्थितियों में स्‍वयं को सक्षम बनाने के उददेश्‍य से जूडो कराटे एवं ताइक्‍वाडों का प्रशिक्षण अनिवार्य है1 
इस हेतु उक्‍त आवासीय विद्यालयों में अतिथि वि‍शेषज्ञ के रूप में सप्‍ताह में 03 दिन प्रशिक्षण प्रारम्‍भ कर दिया जाये, अतिथि वि‍शेषज्ञ की उपस्थिति का सत्‍यापन सम्‍बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्‍यापक एवं कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय की वार्डेन द्वारा किया जायेगा1

महाकुम्‍भ 2013 प्रयाग इलाहाबाद में आयोजित समाज सेवा में अधिकारियों/स्‍काउटमास्‍टर की सेवार्थ डयूटी

शिक्षा निदेशक, बेसिक/माध्‍यमिक/प्रादेशिक मुख्‍याक्‍त, उ0प्र0 लखनउ के आदेश दि0 22-06-2012 एवं 27-07-2012 के निर्देश के अनुपालन में महाकुम्‍भ 2013 प्रयाग इलाहाबाद में देश विदेश के श्रदालुओं के आगमन पर उनकी सुवि‍धाओं के अन्‍तर्गत समाज सेवा शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें मण्‍डलवार अधिकारियों की एवं जनपद के अन्‍य स्‍काउटर्स/गाइडर्स की निम्‍नप्रकार डयूटी लगाई गई है -
प्रथम चक्र 10 से 16 जनवरी 2013 - मण्‍डल इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्‍ती 
द्वितीय चक्र 17-23 जनवरी 2013 - मण्‍डल वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ, 
ततीय चक्र 24-30 जनवरी 2013 - मण्‍डल फैजाबाद, देवापाटन, लखनउ 
चतुर्थ चक्र 31-06 फरवरी 2013 - मण्‍डल कानपुर, बरेली, मुरादाबाद
पंचम चक्र 07-13 फरवरी 2013 - मण्‍डल आगरा, अलीगढ, सहारनपुर
षष्‍टम चक्र 14-20 फरवरी 2013 - मण्‍डल झॉसी चिञकूट, मेरठ
उक्‍त आयोजित समाज सेवा शिविर में प्रति‍भाग करने वाले स्‍काउटर्स/गाइडर्स ब्‍लाक स्‍काउट मास्‍टर/गाइड कैप्‍टन/ट्रेनिंग काउन्‍सि‍लर्स की अर्हता के आधार पर बेसिक एडवान्‍स, ट्रेनिंग काउन्सिलर्स कोर्स का प्रशिक्षण होगा, सभी प्रति‍भागी अपने साथ मौसम के अनुसार गर्म विस्‍तर एवं पहनने के पूर्ण गणवेश के साथ दैनिक उपयोग सामग्री आदि लाना होगा1