शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में विकासक्षेत्र बढ़पुर में विद्यालय सांख्यिकी प्रपत्रों को भरने का प्रशिक्षण दिया गया, चूंकि प्रत्येक वर्ष विद्यालयों का यू-डायस प्रपत्र भरकर कम्प्यूटर के माध्यम से फीडिंग का कार्य कर सूचना राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में भेजी जाती है। इसी क्रम में दि0 11-11-2013 को यू-डायस प्रशिक्षण विकासक्षेत्र में सम्पन्न किया गया है। प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0 प्रभारी एवं श्री गंगेश शुक्ला, मास्ट्रर ट्रेनर द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षण में समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री दीपक तिवारी, लेखाकार एवं श्री अभिनव सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे। सभी को एक सप्ताह में प्रपत्र जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा नि-शुल्क यूनीफार्म का वितरण करने सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये।