Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 20 September 2013

"सचित जल, सुरक्षित कल " विषय पर स्‍कूल स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2013 का आयोजन

स्‍कूलों बच्‍चों की पेन्टिग प्रतियोगिता वर्ष 2013-14 के सम्‍बन्‍ध में शिक्षा निदेशक, बेसिक , उ0प्र0लखनऊ द्वारा निर्देश जारी किये गये है। "सचित जल, सुरक्षित कल " विषय पर स्‍कूल स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2013 का आयोजन सितम्‍बर 2013 माह में कराया जायेगा, कक्षा 06, 07 व 08 के छात्र/छात्राओं हेतु त्रिस्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले बच्‍चों को पुरस्‍कृत किया जायेगा। 
पूर्ण जानकारी और फार्म के लिए लिंक करें  
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/09/2013.html

शासन ने मॉगी जर्जर विद्यालय एवं वरसात के दिनों में टपकने वाले विद्यालयों एवं किराये के भवनों की सूची -

नि-शुल्‍क एंव बाल शिक्षा अधिकारी अधिनियम 2009 के क्रम में राज्‍य सलाहकार परिषद का गठन किया गया है, जिसके अध्‍यक्ष, मा0बेसिक शिक्षा मन्‍त्री जी है। उक्‍त के क्रम में दि0 22-08-2013 को हुई बैठक में जारी निर्देश के अनुपालन में शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अपने आदेश दि0 20-09-2013 के द्वारा जनपद में जर्जर विद्यालय एवं बरसात के दिनों में टपकने वाले विद्यालयों एवं किराये के भवनों की सूची अविलम्‍ब चाही है। 

समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत मेडिकल असेसमेन्‍ट कैम्‍प का आयोजन -

दि0 20-09-2013 को विकासक्षेत्र शमसाबाद में समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत मेडिकल असेसमेन्‍ट कैम्‍प का आयोजन किया गया, उक्‍त आयोजन बी0आर0सी0 पर किया गया, जिसमें 59 विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों को विकलॉगात प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण हुआ, जिसमें से 32 विकलॉग प्रमाण पत्र जारी किये गये। 





वित्‍तीय वर्ष 2013-14 में प्राथमिक एवं पू0मा0विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक छात्रवृत्ति का वितरण गत वर्षो की भॉति ग्राम शिक्षा समिति के माध्‍यम से कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी -