निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ0प्र0 लखनउ द्वारा वित्तीय वर्ष 2013-14 में परिवर्तन लागत मद की अनुमन्य दरों में वृद्वि की है। दिनॉंक 01-07-2013 से परिवर्तन लागत की नवीन दर प्राथमिक विद्यालयों हेतु रू0 3.34 प्रति छा्त्र प्रतिदिन (केन्द्राशं रू0 2.50 एवं राज्याशं रू0 0.83) एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों हेतु रू0 5.00 प्रतिछात्र प्रतिदिन (केन्द्राशं रू0 3.75 एवं राज्याशं रू0 1.25) अनुमन्य होगी।
Breaking News -
Saturday, 6 April 2013
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित -
सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के आदेश दि0 06-04-2013 के द्वारा जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
प्राप्त निर्देश के अनुसार -
प्राप्त निर्देश के अनुसार -
- प्राथमिक एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों में 30 अप्रैल तक प्रश्नपत्रों की व्यवस्था कर ली जायेगी। बच्चो का क्रियात्मक मूल्याकंन 25 अप्रैल से 03 मई 2013 तक किया जायेगा।
- वार्षिक गृहपरीक्षाओं की व्यवस्था - 04 से 06 मई 2013
- वार्षिक गृहपरीक्षाओं का आयोजन - 07 मई से 25 मई 2013 तक ।
- परीक्षाफल की घोषणा - 30 मई 2013 तक ।
Subscribe to:
Posts (Atom)