दिनॉंक 04-11-2012 को पल्स पोलियों दिवस मनाया जायेगा, जिस कारण जनपद के समस्त बूथ वाले परषिदीय प्राथमिक एवं पू0मा0विद्यालय खुले रहेगें, तथा जनजागरण रैली का आयोजन किया जायेगा, साथ् ही बच्चों को खीर वितरित की जायेगी1 जिसका उपभोग मिड डे मील की कनवर्जन कास्ट द्वारा किया जायेगा1 उक्त के निर्देश में समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपालन करना सुनिश्चित करें1