अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह दि0 08 सितम्बर 2013 को साक्षरता निकेतन, आलमबाग, मानक नगर, लखनऊ के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में उत्कृष्ट कार्य हेतु एक जिला लोक शिक्षा समिति, कुछ साक्षरता कर्मियों यथा स्वयंसेवक, प्रेरक, ब्लाक समन्वयक एवं जिला समन्वयक, ब्लाक स्तर के खण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ ग्राम प्रधान को अर्न्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के अवसर पर पुरस्कार दिया जायेगा।
इस हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सम्बन्धित साक्षरता कर्मियों एवं ग्राम प्रधानों के पुरस्कार हेतु प्रस्ताव उनके संक्षिप्त परिचय, साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यो का पूर्ण विवरण, सहायक सामग्री एवं प्रस्तावित व्यक्ति की फोटोग्राफ सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश है। उक्त समस्त सूचनाऍ 26 अगस्त 2013 तक निदेशालय को उपलब्ध कराये जायेगें।