दिनॉक 22-10-2012 को प्रात 10-00 बजे "मतदाता जागरूकता अभियान" के अन्तर्गत जनपद स्तर पर रैली का आयोजन किया जायेगा, एक रैली शान्ती जू0वि0 भोलेपुर से तथा दूसरी रैली टाउन हॉल से शुरू की जायेगी, जिसमें जनपद स्तर के सभी अधिकारी उपस्िथत रहेगें, रैली में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक तथा जिला स्काउट गाइड अध्यापक के साथ विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रतिभाग करेगें, उक्त रैली में बैनर एवं श्लोगन की पटिटयों का प्रयोग किया जायेगा, इसी क्रम में विकासक्षेञ स्तर पर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिये गये है, रैली के साथ-2 नुक्कड नाटक, गोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा!