श्री माधुरी भूषण तिवारी, एडवोकेट, लखनऊ द्वारा अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पत्रांक संख्या-200/निदेशक/बेसिक/2012-13 दि0 24 अप्रैल 2013 के द्वारा निदेशक, बेसिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव के हस्ताक्षरों से 67 नियुक्ति पत्र जारी किये गये, शासन ने इसे पूर्णतया कूटरचित एवं फर्जी है। शासन द्वारा यह निर्देश जारी किये गये है कि यदि इस पत्रांक के पत्र को लेकर यदि किसी कार्यालय में कोई व्यक्ति उपस्थिति होता है, तो तत्काल उस पर प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यालय को सूचित करें। ऐसे व्यक्ति को किसी भी दशा में बेसिक निदेशालय कार्यालय से पुष्टि किये बिना कदापि कार्यभार ग्रहण न कराया जाये।
Breaking News -
Subscribe to:
Posts (Atom)