जनपद फर्रूखाबाद के 05 कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययरत बालिकाओ को एक्सपोजर विजिट के अन्तर्गत 01 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम कराया गया। उक्त भ्रमण कार्यक्रम के प्रभारी श्री पोप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मोहम्मदाबाद को बनाया गया था। जिनके निर्देशन में 06 बसों द्वारा बालिकाओं और समस्त स्टाफ वार्डेन सहित आगरा का ताजमहल व सिकन्दरा का भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण के दौरान बालिकाओं को उसकी सुन्दरता एवं मुगल कालीन कला को देखकर मन्त्र मुग्ध हो गये। बच्चों को अवगत कराया गया कि ताज महल दुनिया के 07 अजूबे में से एक है और यह विश्व प्रसिद्व धरोहर है।
उक्त ऐतिहासिक भ्रमण के दौरान बालिका कु0 दीक्षा चौहान कक्षा 08 की छात्रा ने बताया गया आगरा के ताजमहल को देखकर मुगलकालीन युग की यादें तरोताजा हो गई। कु0 खुशबू गौतम कक्षा 08 ने बताया कि अकबर का मकबरा व शीशमहल अत्यन्त ही रमणीक था, पार्को में घूमना व हिरना, मयूर नृत्य देखना अच्छा लगा,कु0 पारूल कक्षा 07 द्वारा बताया गया कि हम सभी छात्राओं को इस प्रकार का भ्रमण कराया जाना चाहिए जिससे पढाई मे दुगना मन लगेगा। कु0 रीना यादव कक्षा 07 ने बताया कि हमने अपने अंग्रेजी के पाठ में पढा है कि भ्रमण करने के बाद शरीर को दुगनी उर्जा मिलती है, जो कि वास्तव में सत्य है, हम सभी उर्जावार एवं ज्ञानवान महसूस कर रहे है। कु0 रानी कक्षा 08 द्वारा बताया गया कि ''प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ।''
उक्त ऐतिहासिक भ्रमण के दौरान बालिका कु0 दीक्षा चौहान कक्षा 08 की छात्रा ने बताया गया आगरा के ताजमहल को देखकर मुगलकालीन युग की यादें तरोताजा हो गई। कु0 खुशबू गौतम कक्षा 08 ने बताया कि अकबर का मकबरा व शीशमहल अत्यन्त ही रमणीक था, पार्को में घूमना व हिरना, मयूर नृत्य देखना अच्छा लगा,कु0 पारूल कक्षा 07 द्वारा बताया गया कि हम सभी छात्राओं को इस प्रकार का भ्रमण कराया जाना चाहिए जिससे पढाई मे दुगना मन लगेगा। कु0 रीना यादव कक्षा 07 ने बताया कि हमने अपने अंग्रेजी के पाठ में पढा है कि भ्रमण करने के बाद शरीर को दुगनी उर्जा मिलती है, जो कि वास्तव में सत्य है, हम सभी उर्जावार एवं ज्ञानवान महसूस कर रहे है। कु0 रानी कक्षा 08 द्वारा बताया गया कि ''प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम् ।''