जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज ब्लाक लिपिक शमसाबाद श्री मनोज यादव को कार्यालय में सम्बद्व कर दिया गया तथा श्री राजेश पाल को शमसाबाद ब्लाक का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गयाा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा आज दिनॉक 01-10-2012 को विकासखण्ड मोहम्मदाबाद का चार्ज नवान्तुक श्री पोप सिंह, तथा विकासखण्ड नबावगंज का चार्ज श्रीमती हेमलता को दिया गयाा विकासक्षेञ कमालगंज का अतिरिक्त चार्ज श्री सुमित वर्मा को सौपां गया है, श्री जे0पी0पाल नगरक्षेञ का कार्य देखेगेंा