परिषदीय जूनियर विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपदवार कटआफ दि0 26-04-2013 तक प्रकाशित होने की सम्भावना है। दि0 24-04-2013 को सभी जनपदों में साफटकापी का प्रेषण कर दिया जायेगा, इसी आधार पर कट आफ तैयार कर विज्ञापन प्रकाशित किया जाना है। दि0 30-04-2013 को समस्त जनपदों में काउन्सलिंग कराई जानी है। प्रत्येक जनपद में विषयवार, आरक्षणवार व वर्गवार सूचियों के बनाने की तैयारी शासन स्तर पर चल रही है, जिसको अतिशीघ्र प्रेषण कर दिया जायेगा।