शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 इलाहाबाद ने अपने पञ संख्या निरीक्षण/6115/2012-13 दि0 31-12-2012 द्वारा यह निर्देश जारी किये है कि जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले/सम्बद्वीकरण अपने स्तर से कदापि न किये जाये तथा इस सम्बन्ध में वह अपनी संस्तुति निदेशालय में प्रेषित करें, उक्त का पालन कडाई से किया जायेगा1 आप अवगत ही है कि उप विद्यालय निरीक्षक/सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को उच्चीकत करते हुए समूह 'ग' राजपञित खण्ड शिक्षा अधिकारी में परिवर्तित किया जा चुका है1 उक्त आदेश मा0 उच्च न्यायालय लखनउ में योजित रिट याचिका संख्या 1673/2012 की खण्डपीड के आदेश दि0 11-12-2012 के अनुपालन में पारित किया गया है1
Breaking News -
Wednesday, 2 January 2013
श्री विनोद पाल सिंह चौहान, व0लि0 को भावभीनी विदाई
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद में कार्यरत श्री विनोद पाल सिंह चौहान, वरिष्ठ लिपिक, दि0 31-12-2012 को सेवानिव़त्त हो गये है, उनके सेवानिवत्त होने पर आज कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें कार्यालय में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, श्री नन्दलाल, सहा0वित्त एवं लेखाधिकारी, सर्व सर्व शिक्षा अभियान, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, कम्प्यूटर आपरेटर, एम0आई0एस0इन्चार्ज, पटल सहायक उपस्थिति रहे, समारोह का संचालन श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला समन्वयक द्वारा किया गया, श्री सुनील कुमार आर्या जिला समन्वयक ने गीत प्रस्तुत किया, बैठक मे श्री साहित्य कुमार कटियार, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा एवं श्री भगवत प्रसाद पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया1
विकासक्षेञ शमसाबाद के प्रा0वि0गढिया का इ0प्र0अ0स्थानान्तरित
श्री विजेन्द्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान सोना जानकीपुर द्वारा मा0 मुख्यमन्ञी जी को प्रा0वि0गढिया के श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 के विरूद्य शिकायती पञ प्रेषित किया गया था, उक्त के क्रम में प्रकरण की जॉच कराई गई, जॉच आख्या के अनुसार यह तथ्य प्रकाश में आया है कि ग्राम प्रधान एवं इ0प्रधान अध्यापक के बीच विवाद रहता है, तथा इ0प्रधान अध्यापक के द्वारा चेक में भी हेरा फेरी की गई है, उक्त के क्रम में श्री सुशील कुमार इ0प्र0अ0 का प्रशासनिक स्थानान्तरण प्रा0वि0नगला बसोला में कर दिया गया है1
Subscribe to:
Posts (Atom)