प्रवेशपत्र की जमा करनी होगी छायाप्रति
टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की छायाप्रति कक्ष निरीक्षक के पास जमा करनी होगी। छायाप्रति जमा करने पर ही कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक अभ्यर्थियों को देंगे
टीईटी की शर्तों में उलझे अभ्यर्थी
शिक्षक पात्रता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए भूल भुलैया बनकर रह गई है। सरकारी निर्णय से बीएड करने वालों की उलझनें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बार टीईटी परीक्षा में शामिल होने की शर्तें इतनी कठिन कर दी हैं कि अभ्यर्थी उनमें उलझकर रह गए हैं। इन नियमों के तहत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
27 और 28 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होना है। जिसमें पूर्व बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए है। निरस्त करने के कारणों की लंबी सूची जारी की गई है। जबकि आवेदन के विज्ञापन में योग्यता संबंधी शर्तें नहीं दी गई थी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग से 500 रुपये फीस ली गई। अब लगाई गई शर्तों के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की पात्रता निरस्त से आवेदकों ने रोष है। अधिकांश अभ्यर्थियों का कहना है कि पहले शर्तें दर्शायी गई होती तो आवेदन ही नहीं करते। जिन आवेदकों का आवेदन निरस्त हुआ है उन्हें कोई राहत भी मिलने नहीं जा रही है।