अमृता सोनी, राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी अपने आदेश दि0 03 अक्टूबर 2013 के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को उपलब्ध कराये गये सी0यू0जी0 मोबाइल फोन को पोस्टपेड से प्री-पेड में परिवर्तित करने की स्वीकृति दी गई है तथा राज्य स्तरीय अधिकारियों को फोनकाल्स पर रू0 1500/- प्रतिमाह की सीमा तक तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों /कर्मचारियों को फोन काल्स पर रू0 400/- प्रतिमाह की सीमा तक व्यय अनुमन्य होगा।
Breaking News -
Thursday, 3 October 2013
माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत्ा उ0प्र0दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के समस्त छात्र-छात्राओं के ऑनलाईन पंजीकरण के आदेश जारी-
2013-14 के लिए उ0प्र0दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रक्रिया का प्रारम्भ कर दिया गया है, उक्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभ्यर्थी स्तर से या विद्यालय स्तर से भी पूर्ण की जा सकती है। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं कराकर विद्यालय में अपना पंजीकरण जमा कर सकता है। आवेदन के बाद जरूरी सूचनाएं मोबाइल पर मिलती रहेंगी। आवेदन पहली अक्तूबर से किए जा सकेंगे। 31 दिसंबर आवेदन करने की अंतिम तारीख रखी गई है। आवेदन के बाद प्रिंट आउट को आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियों के साथ सात दिन के अंदर शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा।
आवेदक के मोबाइल पर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर चार स्तरों पर सूचना भेजी जाएगी। पहली बार ऑनलाइन आवेदन करने पर व दूसरी बार शैक्षिक संस्थान के आवेदक का विवरण सत्यापित करने पर सूचना दी जाएगी। इसके बाद जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति की स्वीकृति मिलने पर और बैंक खाते में धनराशि पहुंचने पर आवेदक के पास एसएमएस आएगा।
पूर्ण जानकारी के लिए लिंक करें-
Subscribe to:
Posts (Atom)