Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Monday, 28 October 2013

ग्राम विकास अधिकारी विभाग, उ0प्र0 भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन जारी, अन्तिम तिथि -21-11-2013


ऑनलाइन आवेदन

आवेदन प्रपत्र में अपलोड करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों

की स्केन कापी तैयार कर लें।

  • 1. पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षर अनिवार्य है |
  • 2. ओ0बी0सी0/एस0सी0/एस0टी0 प्रमाण पत्र
  • 3. स्वत्रन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित प्रमाण पत्र
  • 4. भूतपूर्व सैनिक होने का प्रमाण पत्र
  • 5. विकलांग होने का प्रमाण पत्र
  • 6. हाईस्कूल अथवा समकक्ष प्रमाण पत्र अनिवार्य है |
  • 7. कृषि/विज्ञान से इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष अंक पत्र अनिवार्य है |
  • 8. DOEACC CCC अथवा उससे उच्च स्तर का प्रमाण पत्र अनिवार्य है |
  • 9. स्‍नातक/समकक्ष का अंतिम वर्ष का अंक पत्र (जिसमें तोनों वर्षों का 
  •    प्राप्‍तांक व पूर्णांक अंकित हो)
  • 10. खेलकूद प्रमाण पत्र
उपरोक्त में जो आपसे सम्बन्धित हो उसे अपलोड करें।

आवेदन पत्र भरने के लिए निम्न सूचना भरें।
ई-पंजीकरण/चालान नं.:
Transaction ID/लेन-देन नम्बर:
जो बैंक द्वारा चालान रसीद पर अकिंत किया गया हो |
    Day              Month           Year 
Date of Birth/जन्म तिथि:        
आवेदन भरने के समय यदि किसी कारणवश आवेदन अपूर्ण रह जाता है तो उसे ''आवेदन संशोधित करे'' पर जाकर पुन: खोले व पूर्ण करें।


मूल साइट के लिए लिंक करें - 

दि0 23-11-2013 को राष्‍ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन के सम्‍बन्‍ध में आदेश जारी, समस्‍याओं/शिकायत का होगा पंजीकरण-