Breaking News -
Tuesday, 6 November 2012
जूनियर रेडक्रास एवं सेन्टजान एम्बुलेन्स 2012
जूनियर रेडक्रास एवं सेन्टजान एम्बुलेन्स वर्ष 2012-13 की मण्डल/जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उक्त प्रतियोगिताऍ 09 नवम्बर 2012 को बी0एन0एस0डी0शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझावर, कानपुर नगर में आयोजित की जायेगी, पंजीकरण प्रात- 08-30 बजे प्रारम्भ होगा, उक्त में जिले की विजेता टीमों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया 1
मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली
मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, कानपुर मण्डल, कानपुर द्वारा अपने आदेश के क्रम में अवगत कराया गया है, कि मण्डलीय स्काउट एवं गाइड रैली का आयोजन दि0 19-11-2012 से 21-11-2012 को स्थान ब़जेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में आयोजित की गई, इस सम्बन्ध में जनपदीय स्काउट एवं गाइड के अधिकारीगण अपने-2 जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त सवंर्ग की टीमों को उक्त दिनॉंक को प्रात- 11-00 बजे प्रतिभाग हेतु निर्देशित किया गया है1
Subscribe to:
Posts (Atom)