उर्जा संरक्षण पर विद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की चिञकला प्रतियोगिता 2012
केन्द्रीय विद्युत मन्ञालय एवं उर्जा दक्षता ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण को बढावा देने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इस सम्बन्ध में राज्य स्तर पर दिनॉंक 09 नवम्बर 2012 को लखनऊ में एनटीपीसी लिमिटेड के उत्तरी क्षेञ में कक्षा 04, 05, 06 छाञों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, प्रतियोगिता के बिन्दु इस प्रकार है -
1- बिजली बचाओ- उन्नति लाओ, 2-करें उर्जा संरक्षण, दें राष्ट्र का समर्थन, 3- पवन, जल, सूर्य, है हमेशा उर्जा के स्रोत
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें