Breaking News -
Thursday, 27 June 2013
अशंकालिक अनुदेशकों को बिना संविदा प्रारूप भरे तथा समस्त मूल प्रमाण पत्रों को चेक कराये बिना, नहीं कर सकेगा ज्वाइन -
अशंकालिक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया अन्तिम चरण पर है, सभी अनुदेशक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी होने का इन्तजार है, नियुक्ति पत्र जारी होने के उपरान्त चयनित अनुदेशक को नियुक्ति पत्र के साथ, संविदा प्रारूप तथा अपने समस्त मूल शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल/जाति प्रमाण व विशेष आरक्षण प्रमाण पत्रों सहित सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त ही कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी होगा, मूल प्रमाण पत्रों तथा उसकी एक स्वहस्ताक्षरित प्रति के बिना विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना सम्भव न होगा, उसकी फाइल तैयार कर प्रधानाध्यापक के जरिये खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होगी तथा कान्ट्रेक्ट फार्म को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अग्रसारित करते हुए जमा करना होगा्, संविदा फार्म में यह शर्त होगी कि यदि उनके पत्राजातों में कोई भी कागज कूट रचित या फर्जी हो, तो उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, यदि उसका कार्य व्यवहार अच्छा नहीं होगा, तो उसे नोटिस देकर उसकी संविदा समाप्त की जा सकती है, 11 माह उपरान्त वह अपना कोई दावा प्रस्तुत नहीं कर सकेगा|
कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों का दैनिक अनुश्रवण ऑनलाइन करने के निर्देश -
शासन द्वारा कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों में संवेदनशीलता को देखते हुए उनका दैनिक अनुश्रवण करने की योजना बनाई गई है, इस हेतु प्रत्येक विद्यालय में इण्टरनेट कनेक्शन, बेवकैमरे, कम्प्यूटर टीचर लगाये जाने के निर्देश जारी कर दिये है, उक्त ऑनलाइन करने हेतु जो भी इक्यूपमेन्ट की आवश्यकता हो, उसके तत्काल पूर्ण कर लिया जाये।
Subscribe to:
Posts (Atom)