सचिव, बेसिक शिक्षा शासन, उ0प्र0 की ओर से नि-शुल्क यूनीफार्म की गुणवत्ता एवं समयबद्व वितरण के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन दि0 22-11-2013 को किया जायेगा, इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेगें।
Breaking News -
Wednesday, 13 November 2013
दि0 14-11-2013 को अंशकालिक अनुदेशकों की काउन्सलिंग हेतु विशेष निर्देश -
जनपद के 122 पू0मा0विद्यालयों के 35 अशंकालिक अनुदेशकों हेतु दि0 14-11-2013
को प्रात- 10 बजे से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
फर्रूखाबाद में प्रारम्भ होगी। काउन्सलिंग के समय अभ्यर्थियों को निम्नांकित
पत्राजातों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियां (दो सेट में) चयन समिति के समक्ष मूल
अंक/प्रमाण पत्रों सहित उपस्थिति होना पडेगा -
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की कापी।
- फीस जमा की चालान रसीद।
- ऑन लाइन मेरिट सूची की कापी।
- हाईस्कूल शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
- इण्टरमीडिएट शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
- स्नातक शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
- प्रोफेशनल योग्यता का शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- विशेष कैटेगरी सम्बन्धित प्रमाण पत्र।
- दो पासपोर्ट फोटो।
Subscribe to:
Posts (Atom)