Breaking News -
Monday, 16 September 2013
कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रिक्त पदों पर साक्षात्कार की कार्यवाही दि0 24-09-2013 को -
जनपद में 05 कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित है, जिनमें शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु रिक्त पदों पर विज्ञापन दि0 27-07-2013 को प्रकाशित कराया गया है, उक्त विद्यालयों के रिक्त पदों पर साक्षात्कार की कार्यवाही 24-09-2013 को की जानी है।
अत- सम्बन्धित अभ्यर्थी 24-03-2013 को वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर, रसोइया, चौकीदार, चपरासी आदि से सम्बन्धित अभ्यर्थियों को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन फतेहगढ़ में उपस्थिति होने के निर्देश जारी किये गये है। वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर पद हेतु टी0ई0टी0 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, मेरिट के आधार पर वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर पद पर 01 पद हेतु वरिष्ठता क्रम से 05 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बिना बी0एड0 व टी0ई0टी0उत्तीर्ण अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त माना जायेगा।
प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जा चुके है।
अत- सम्बन्धित अभ्यर्थी 24-03-2013 को वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर, रसोइया, चौकीदार, चपरासी आदि से सम्बन्धित अभ्यर्थियों को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन फतेहगढ़ में उपस्थिति होने के निर्देश जारी किये गये है। वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर पद हेतु टी0ई0टी0 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, मेरिट के आधार पर वार्डेन, फुल/पार्ट टाइम टीचर पद पर 01 पद हेतु वरिष्ठता क्रम से 05 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। बिना बी0एड0 व टी0ई0टी0उत्तीर्ण अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त माना जायेगा।
प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजे जा चुके है।
मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में निर्देश -
श्री संजय सिन्हा, अपर शिक्षा निदेशक, उ0प्र0शिक्षा सामान्य-1, बेसिक अनुभाग इलाहाबाद ने अपने आदेश दि0 14-06-2013 के द्वारा संयुक्त सचिव, उ0प्र0शासन, शिक्षा-06, अनुभाग, लखनऊ को पत्र जारी किया गया था, जिसमें यह संयुक्त सचिव, उ0प्र0शासन से यह अपेक्षा की गई थी कि मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में रिक्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों पर भर्ती पर प्रतिबन्ध से मुक्त किया जाये। परन्तु संयुक्त सचिव, उ0प्र0शासन, शिक्षा-06, अनुभाग, लखनऊ द्वारा उक्त के सम्बन्ध में कोई भी उत्तरालेख जारी नहीं किया गया है, जिसकी अद्यतन सूचना अप्राप्त है, जिस कारण चिन्हित जनपदों में भर्ती की कार्यवाही रूकी हुई है।
Subscribe to:
Posts (Atom)