परिषदीय उ0प्राथमिक विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों की काउन्सलिंग दि0 30-04-13 एवं 08-05-13 को कराई गई है, कतिपय जनपदों के अभ्यर्थियों द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनउ में यह शिकायत दर्ज कराई है कि काउन्सलिंग हेतु जानकारी नहीं मिल सकी, जिस कारण वह काउन्सलिंग में प्रतिभाग नहीं कर सके। उक्त को दृषिटगत रखते हुए डा0 मीना शर्मा, अपर परियोजना निदेशक द्वारा अपने आदेश दि0 21-05-13 में अभ्यर्थियों को अन्ितम मौका प्रदान करते हुए दि0 31-05-2013 को काउन्सलिंग कराने के निर्देश जारी किये गये है, इनमें वह सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते है, जो प्रथम व द्वितीय काउन्सलिंग में अनुपस्िथति रहे तथा रिक्त पदों के सापेक्ष अन्य अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा। इस हेतु 04 जून तक आनलाइन नियुकित पत्र जारी करने के निर्देश भी है। तृतीय काउन्सलिंग हेतु कटआफ को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया जायेगा।