Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Monday, 21 October 2013

उर्दू अध्‍यापकों हेतु काउन्‍सलिंग दिनांक 29-10-2013 को, कटआफ जारी -


सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत कार्यरत उ0प्रा0विद्यालयों में अनुदेशकों का मानदेय प्राप्‍त -




कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर कार्यभार ग्रहण कराने अशंकालिक अनुदेशकों व संदिग्‍ध शिक्षकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जारी -

जनपद में 24 अशंकालिक अनुदेशकों के कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर  कार्यभार ग्रहण करने वाले फर्जी अनुदेशकों एवं संलिप्‍त 02 शिक्षकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने सम्‍बन्‍धी आदेश जारी कर दिया गया है। विदित हो कि विगत दिनों मे फर्जी आदेशों पर अनुदेशकों द्वारा कार्यभार ग्रहण की जानकारी प्राप्‍त हुई थी। जिस पर जॉच की कार्यवाही चल रही थी। कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर अशंकालिक अनुदेशकों को विधालय के प्रधान अध्यापक/इ0प्र0अ0 के द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया, के सम्बन्ध में नोटिस का प्रति उत्तर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, बढ़पुर/नगरक्षेत्र की आख्या दि0 18.10.2013 को प्राप्त करायी गई, उपलब्ध कराये गये पत्राजातों के आधार पर फर्जी निम्नांकित अनुदेशकों के विरूद्ध उल्‍लि‍खित पते पर तथा जिन नामों के सम्मुख पता अंकित नहीं है, अज्ञात के रूप में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित के निर्देश जारी किये गये है-
1. श्री निसार खां, प्रधान अध्यापक, प्रा0वि0महरूपुर सहजू, विकासक्षेत्र बढ़पुर, तत्समय  प्रभारी प्रधानाध्यापक, पू0मा0विधालय महरूपुर सहजू।
2. श्री अखिलेश चन्द्र पुत्र श्री चन्द्रपाल सिह एवं श्रीमती गुंजन प्रभा पुत्री श्री वीरेन्द्र सिंह(पति-पत्नी) ग्राम अजुर्न नगला, पो0 सेन्ट्रल जेल, जनपद फर्रूखाबाद।
3. न्याय पंचायत समन्वयक, न्याय पंचायत रामपुर ढफरपुर विकासक्षेत्र बढ़पुर।
4. श्री सदीप कुमार पुत्र श्री रामलड़ैते, (पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर) मो0 राजननगला, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद
5. कु0तृपित वर्मा पुत्री संतोष कुमार, (पू0मा0वि0बागलकूला) मो0 कछियाना, लिंजीगंज, फर्रूखाबाद।
6. कु0 निशी पुत्री रामऔतार, (पू0मा0वि0बागलकूला) मो0 पुलमण्डी, कानपुर रोड, फतेहगढ़।
7. कु0मोनिका सक्सेना पुत्री रूपकुमार सक्सेना, पू0मा0वि0हाथीपुर।
8. कीर्ति वर्मा पुत्री श्री अशोक कुमार वर्मा, पू0मा0वि0 अमेठी कोहना।
9. रचना पुत्री जयराम सिंह, पू0मा0वि0दीनदयाल बाग। 
10. नितिन कुमारी पुत्री श्री वीरेन्द्र कुमार, पू0मा0वि0 नूरपुर।  
11. रवि कुमार पुत्र जगदीश, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर। 
12. सुशील कुमार पुत्र बाबूराम गौतम, पू0मा0वि0महरूपुर सहजू।
13. नजीब खा पुत्र मुजीब खा, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर।
14. अमित अवस्थी पुत्र श्री कृष्ण कुमार अवस्थी, पू0मा0वि0फतेहगढ़।
15. कु0जेवा इरफान पुत्री श्री सैययद इरफान अली, पू0मा0वि0फतेहगढ़।
16. सोनी सक्सेना पुत्री रितेश, पू0मा0वि0बढ़पुर। 
17. पारो पुत्री आशिफ हुसैन, क0क्रमोत्तर चीनीग्रान। 
18. नौसाद पुत्र इन्तजार खा, क0क्रमोत्तर चीनीग्रान।
19. गिरीश सिंह पुत्र श्री कैलाश सिंह, पू0मा0वि0शरीफपुर छिछनी, शमसाबाद।
20. संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह, पू0मा0वि0शरीफपुर छिछनी, शमसाबाद।
21. मोहन सिंह पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह, पू0मा0वि0लीलापुर, राजेपुर।
22. जगवीर सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह, पू0मा0वि0जैनापुर, राजेपुर।
23. पवनेश कुमार पुत्र श्री वीरपाल सिंह, पू0मा0वि0मुजहा, राजेपुर।
24. मीरा देवी पुत्री अजब सिंह, पू0मा0वि0बवना, नबावगंज।
25. दानेश्वर पुत्र श्री रविराम यादव, पू0मा0वि0नबावगंज।