जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज अपने आदेश दि0 19-10-2012 को निम्नलिखित अध्यापको को विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने, बिना किसी सूचना के गायब रहने के क्रम में एवं कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद स्पश्टीकरण उपलब्ध न कराने के क्रम में सेवा समाप्ति आदेश जारी किये गये, सेवा समाप्ति अध्यापकों का विवरण निम्नवत है -
1- श्री अभिनीत कुमार पुञ श्री लालाराम, स0अ0 प्रा0वि0मुडौल, विकासक्षेञ कायमगंज
2- श्री अरविन्द कुमार पुञ श्री सोवरन सिंह, स0अ0, प्रा0वि0लखनपुर विकासक्षेञ कायमगंज
3- श्री मंजीत कुमार पुञ श्री मानसिह स0अ0 प्रा0वि0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
4- श्रीमती मीनू आनन्द पुञी श्री सुशित सिंह, स0अ0, प्रा0वि0पितौरा, विकासक्षेञ कायमगंज
5-मोनिका श्रीवास्तव पुञी श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, स0अ0, प्रा0वि0सोतेपुर विकासक्षेञ कायमगंज
6-कु0 अशीष पुञी श्री नरेश चन्द्र, स0अ0 प्रा0वि0 क0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
7-श्रीमती कनिका यादव पुञी श्री कुलदीप सिंह यादव, स0अ0 क0प्रा0वि0 अताईपुर कोहना विकासक्षेञ कायमगंज
8-अम़्रता बाजपेई पुञी श्री रामहेत बाजपेइ, स0अ0 प्रा0वि0 सूरजपुर पटटी मदारी विकासक्षेञ कायमगंज
9-अनुराधा पुञी श्री मेवाराम सागर, स0अ0 प्रा0वि0महमदपुर पटटी सफा विकासक्षेञ कायमगंज
10- कु0 शालिनी तोमर पुञी श्री मुन्नू सिंह तोमर, स0अ0 प्रा0वि0रूटौल, विकासक्षेञ कायमगंज