दिनॉंक 08-12-2012
जनपद के जिन अभ्यर्थियों द्वारा दो वर्षीय बी0टी0सी0, दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणता धारी एवं विशिष्ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्त किया है और 27 जुलाई 2011 के बाद सम्बन्धित प्रशिक्षण का परिणाम घोषित होने के कारण नियुक्ति नहीं की जा सकी तथा उन्होनें नियमानुसार टी0ई0टी0 की परीक्षा उत्तीर्ण की गई है, और एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु जमा किया गया है, वह दिनॉंक 08-12-2012 को प्रात- 10 बजे चयन समिति के समक्ष कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन, जनपद फर्रूखाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ((दि0 08-12-2012 को आयोजित काउन्सलिंग केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगी, जिन्होने जनपद फर्रूखाबाद की डायट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है))
दिनॉंक 14-12-2012
जनपदवार अवशेष रिक्त पदों का विवरण प्रथम काउन्सलिंग के बाद तथा अभ्यर्थी द्वारा गुणांक के आधार पर सामान्य सूची एवं आरक्षण सम्बन्धी सूचियॉ में अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि डालकर बेवसाईट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना रैंक देख सकते है, इसके आधार पर यदि अभ्यर्थी का जनपद फर्रूखाबाद में चयन नहीं होता है, तो इसके लिए जनपद अधिकारी या विभाग उत्तरदायी नही होगा1
काउन्सलिंग के समय आवश्यक पञाजात
काउन्सलिंग के समय अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल प्रमाण पञ, अंक पञ एवं निवास, जाति प्रमाण पञ के साथ आवेदन के रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की रसीद सहित उपस्थित हों1
आयु सीमा
बी0टी0सी0 2004, बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी 2005-06, 2006-07 एवं विशिष्ट बी0टी0सी0 2004-05, 2007-08, 2008-09 के सम्बन्ध में अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्राविधान अध्यापक सेवा नियमावली 1981 अद्यतन संसोधन के अनुसार एवं शासनादेश 3050/79-5-2012 दि0 08-10-2012 के अनुसार ही किया जायेगा, किसी भी दशा में 50 वर्ष से अधिक का चयन नहीं किया जायेगा1