राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविधालय प्रशिक्षण नर्इ दिल्ली (NUEPA) के सहयोग से प्रदेश के समस्त शिक्षा अधिकारियों हेतु शैक्षिक नियोजन एवं प्रशासन विषयक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दि0 23 से 24 अप्रैल 2013 को इनिदरा गाधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनउ में किया किया जा रहा है। सम्मेलन कार्यशाला के उदघाटन एवं उदबोधन हेतु माननीय मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश जी द्वारा सहमति दे दी गर्इ है, जिसमें मा0 बेसिक शिक्षा मन्त्री एवं मा0 बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्रीगण भी उपसिथति रहेगें।
उक्त कार्यशाला में जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं 50 प्रतिशत खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है।
डा0 अवध नरेश शर्मा, अपर शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0 द्वारा समस्त शिक्षा अधिकारियों को उपसिथति होने हेतु निर्देशित किया गया है।