दि0 14-11-2012 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में समस्त जनपदों को पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित करने के के सम्बन्ध में प्रमुख्ा सचिव, श्री मुकुल वासनिक मा0 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्ञी भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किये गये है1 उक्त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्री सुनील कुमार, सचिव, उ0प्र0शासन ने बाल पेन्टिग कराने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किये गये है, बाल पेन्टिग के प्रमुख विष्य "Think Health" एवं "नशा हानिकारक" आदि है1 इस सम्बन्ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 09-11-2012 के द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि दिनॉक 14-11-2012 को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उक्त प्रतियोगिता का आयोजन जनपद फर्रूखाबाद में दि0 19-11-2012 को आयोजित की जायेगी़1