Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 29 October 2013

66 उर्दू अध्‍यापकों की काउन्‍सलिंग के सापेक्ष अभ्‍यर्थियों का टोटा, 08 अभ्‍यर्थी उपस्थिति

शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आज दि0 29-10-2013 को सहायक अध्‍यापक (उर्दू) के लिए काउन्‍सलिंग प्रक्रिया जनपद में सम्‍पादित की गई। काउन्‍सलिंग में 02 गुना 66 अभ्‍यर्थियों को उपस्थिति होने के निर्देश जारी किये गये थे। जनपद फर्रूखाबाद में उर्दू अध्‍यापकों हेतु 714 अभ्‍यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, इस परिप्रेक्ष्‍य में रिक्‍त 33 पदों के सापेक्ष 66 अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग हेतु कटआफ जारी किया गया है, इस हेतु काउन्‍सलिंग हेतु मात्र 04 पुरूष व 04 महिलाऍ कुल 08 अभ्‍यर्थी उपस्थिति हुए। काउन्‍सलिग हेतु जिला चयन समिति के सदस्‍य प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान श्री राजाभानु प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्‍द्र शर्मा, श्री नजीरूल हसन, प्रवक्‍ता(उर्दू) जी0आई0सी0फतेहगढ़, श्री अरूण प्रताप सिंह, प्रवक्‍ता (हिन्‍दी) जी0आई0सी0 फतेहगढ़ उपस्थित रहे। काउन्‍सलिंग में श्री मनोज कुमार श्रीवास्‍तव, व0‍सहा0, श्री संजय पालीवाल, प्र0लि0 एवं श्री पंकज तिवारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। 



उच्च प्राथमिक टीईटी प्रमाणपत्र का वितरण 11 नवंबर से -

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2013) के उच्च प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्रों का वितरण डायट में 11 नवंबर से होगा। जिले में 11 हजार उच्च प्राथमिक और उच्च प्राथमिक भाषा स्तर के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटने के लिए एक दिन में एक हजार का लक्ष्य रखा गया है। 11 से लेकर 18 नवंबर तक उच्च प्राथमिक स्तर और 19 से 25 नवंबर तक उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटा जाएगा।
डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि प्रमाणपत्र बांटने के लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। प्रमाणपत्र लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपनी फोटो और सभी मूल प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे। इनके सत्यापन के बाद ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रमाणपत्र सिर्फ परीक्षार्थियों को ही दिया जाएगा। अगर परीक्षार्थी निर्धारित तिथियों में प्रमाणपत्र नहीं ले पाते हैं तो वे 25 नवंबर के बाद सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
इस क्रम में मिलेगा प्रमाण पत्र
रोल नंबर 3520102202 से 3521304675 तक 11 नवंबर, 
3521304683 से 3521900703 तक 12 नवंबर, 
3521900710 से 3524417807 तक 13 नवंबर, 
3524517811 से 3526824853 तक 14 नवंबर,
 3526824854 से 3528320226 तक 16 नवंबर, 
3528320235 से 3528320751 तक 18 नवंबर तक प्रमाणपत्र बंटेंगे जाएंगे। 
उच्चप्राथमिक भाषा 3540102201 से 3540608018 तक 19 नवंबर, 
3540608021 से 3541104118 तक 20 नवंबर, 
3541104119 से 3541401546 तक 21 नवंबर, 
35414015467 से 3541803561 22 नवंबर, 
3541803562 से 3541901125 तक 23 , 
3541901126 से 3541901200 तक 25 नवंबर तक वितरित होंगे।

उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी ऐसोसियेशन में सेवाप्रदायी संस्‍था द्वारा नियुक्ति कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/सहायक लेखाकार को सदस्‍य नामित करने से शामिल करने सम्‍बन्‍धी-