Breaking News -
Tuesday, 28 May 2013
लार्जर बेन्च का नोटिफिकेशन जारी, बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 31 मई को -
मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट नं0 29 में लार्जर बेन्च बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 31 मई को जारी किया जायेगा, इस हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस फैसले पर सभी अभ्यर्थियों की आंखे लगी हुई है, आप अवगत ही है कि उ0प्र0शासन द्वारा 72827 प्रशिक्षु बी0एड0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जो कि कई विवादों में घिरी रही है, उक्त विवादों के निस्तारण हेतु मा0 उच्च न्यायालय द्वारा लार्जर बेन्च में सभी विवादों को भेजा गया। सुनवाई पूर्ण होने के उपरान्त फैसला 31 मई को जारी होगा।
फैसला जो भी हो, सभी बेरोजगारों के हित में हो, यह हमारी आशा है।
लेपटाप वितरण में हुई लापरवाही पर गिरी गाज, दो अध्यापक निलम्बित -
जनपद फर्रूखाबाद में दि0 25-05-2013 मुख्यमन्त्री श्री अखिलेश यादव जी के करकमलों में लेपटाप वितरण में हुई अनुशासनहीनता एवं लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने दो अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है, निलम्बित अध्यापकों में श्री गंगेश शुक्ला, स0अ0, प्रा0वि0 बाबरपुर विकासक्षेत्र बढ़पुर एवं श्री संजय तिवारी, स0अ0 , क0प्रा0वि0 नबदिया, नगरक्षेत्र फर्रूखाबाद है।
उक्त दोनो अध्यापकों पर लेपटाप वितरण में अनुशासनहीनता/लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों का का निर्वाहन ठीक प्रकार से नहीं किया गया। इनके द्वारा लैपटाप वितरण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।
उक्त दोनो अध्यापकों पर लेपटाप वितरण में अनुशासनहीनता/लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इनके द्वारा अपने पदीय दायित्वों का का निर्वाहन ठीक प्रकार से नहीं किया गया। इनके द्वारा लैपटाप वितरण में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है।
उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में गाइड लाइन--
• http://164.100.180.82/uptrt/main.aspx पर भरेंगे अपने फार्म
• केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
• नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता, पैन नंबर भरना अनिवार्य
• शिक्षक तीन जिलों का दे सकेगा विकल्प
• शिक्षक एक ही आवेदन भर सकेगा
• गलत आवेदन नहीं किए जाएंगे स्वीकार्य
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा बी0एड0 इन्ट्रेस परिणाम जारी -
DEEN DAYAL UPADHYAYA GORAKHPUR UNIVERSITY, GORAKHPURJOINT ENTRANCE EXAMINATION B. Ed. - 2013 Result |
Examinations Results in India -- Brought to you by -- National Informatics Centre
|
|
Subscribe to:
Posts (Atom)