Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday, 14 August 2013

15 अगस्‍त 2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद में किया गया ध्‍वाजारोहण एवं सजावट/कार्यक्रम का दृश्‍य -

स्‍वतन्‍त्रता दिवस के उपलक्ष्‍य में 15 अगस्‍त 2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद की विशेष प्रकार की सजावट की गई, अध्‍यापिकाओं द्वारा विशेष प्रकार की रंगोली का निर्माण किया गया। नियत समय पर झण्‍डारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल, श्री गजेन्‍द्र सिंह गौर, वित्‍त एवं लेखाधिकारी , बेसिक शिक्षा व अन्‍य खण्‍ड शिक्षा अधिकारी व कार्यालय स्‍टाफ उपस्थिति रहे। सभी की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा मन्‍त्री जी एवं शिक्षा निदेशक, बेसिक द्वारा जारी संदेश पढ़ा गया। मिष्‍ठान वितरण के उपरान्‍त कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। 

कार्यालय में हुई सजावट की एक झलक देखने के लिए लिंक करें - 

बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2013 हेतु संसोधित विज्ञप्ति-


बेसिक शिक्षा में बड़ा फेरबदल, 44 शिक्षा अधिकारियों की स्‍थानान्‍तरण सूची जारी

लखनऊ : शासन ने बुधवार को उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के समूह 'ख' के 44 अधिकारियों के तबादले कर दिये। इन तबादलों के तहत 24 जिलों में नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। स्थानांतरित अधिकारियों से नई तैनाती के स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
अधिकारी     -     कहां थे    -   कहां गए   (आदेश प्रतियां सबसे नीचे)

1-अजय कुमार सिंह-बीएसए सीतापुर-विधि अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ
2-अरुण कुमार-बीएसए गौतम बुद्ध नगर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर नगर
3-भगवत पटेल-बीएसए फर्रुखाबाद-प्रतीक्षारत
4-राकेश सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मीरजापुर-बीएसए बलरामपुर
5-दिनेश कुमार सिंह राठौर-विधि अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ-बीएसए जालौन
6-ओपी राय-सह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी-बीएसए लखीमपुर खीरी
7-हरिकेश यादव-सह जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती-बीएसए पीलीभीत
8-मनभरनराम राजभर-प्रतीक्षारत-सह जिला विद्यालय निरीक्षक फैजाबाद
9-सत्य प्रकाश त्रिपाठी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक फैजाबाद-बीएसए संत रविदास नगर
10-आनंद कुमार पांडेय-उप पाठ्य पुस्तक अधिकारी लखनऊ-बीएसए अमेठी
11-राज बहादुर सिंह चौहान-बीएसए अमेठी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर
12-कौशल किशोर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बलिया-बीएसए सिद्धार्थनगर
13-भूपेंद्र नारायण सिंह-बीएसए सिद्धार्थनगर-सह जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद
14-शैलेंद्र सिंह-बीएसए सहारनपुर-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सहारनपुर
15-विनोद कुमार सिंह-प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ-बीएसए सहारनपुर
16-मनोज कुमार-बीएसए पीलीभीत-उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
17-राजेंद्र प्रसाद यादव-प्रधानाचार्य श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, इटावा-बीएसए कानपुर नगर
18-महेश कुमार गुप्ता-प्रतीक्षारत-प्रधानाचार्य श्री अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज सैफई, इटावा
19-रवींद्र सिंह द्वितीय-प्रतीक्षारत-सहायक उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद
20-संदीप चौधरी-बीएसए बांदा-प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज उमर्दा कन्नौज
21-प्रकाश नारायण श्रीवास्तव -सहायक उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद-बीएसए बांदा
22-राजकुमार-सह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ-बीएसए सीतापुर
23-राम मूरत-बीएसए श्रावस्ती-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रावस्ती
24-प्रभुराम-बीएसए सोनभद्र- सहायक उप शिक्षा निदेशक (अर्थ) शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद
25-नंद लाल सिंह-बीएसए गाजीपुर-बीएसए सोनभद्र
26-संजीव कुमार सिंह-सहायक उप निदेशक मिड-डे मील लखनऊ-बीएसए गाजीपुर
27-प्रदीप कुमार द्विवेदी-बीएसए संभल-बीएसए फैजाबाद
28-अशोक कुमार चौरसिया-प्रो. राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान इलाहाबाद -बीएसए मीरजापुर
29-वीरेंद्र कुमार सिंह-सहायक उप शिक्षा निदेशक (पत्राचार) इलाहाबाद-बीएसए चित्रकूट
30-वरुण कुमार सिंह-बीएसए जालौन-उप पाठ्य पुस्तक अधिकारी लखनऊ
31-वेद राम-प्रतीक्षारत-सहायक उप शिक्षा निदेशक मिड-डे मील लखनऊ
32-स्कंद शुक्ला-बीएसए संत रविदास नगर-उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
33-नरेंद्र शर्मा-बीएसए हापुड़-बीएसए फर्रुखाबाद
34-वीरेंद्र प्रताप सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रतापगढ़-बीएसए बहराइच
35-आनंद प्रकाश शर्मा-बीएसए महाराजगंज-बीएसए हापुड़
36-जय प्रताप सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट रायबरेली-बीएसए प्रतापगढ़
37-वीके शर्मा-बीएसए हमीरपुर-बीएसए हरदोई
38-देवेंद्र स्वरूप-बीएसए हरदोई- प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ
39-पारसनाथ-बीएसए मीरजापुर-उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद
40-सत्य नारायण चौरसिया-बीएसए बलरामपुर-प्रतीक्षारत
41-सत्येंद्र कुमार-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मेरठ-बीएसए संभल
42-माधव जी तिवारी-सह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर-बीएसए मऊ
43-सूर्य प्रकाश सिंह-वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जौनपुर-बीएसए महाराजगंज
44-एमपी सिंह-प्रतीक्षारत-सहायक उप शिक्षा निदेशक सेवाएं, शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ









स्‍वतन्‍त्रता दिवस, 15 अगस्‍त 2013 के पावन राष्‍ट्रीय पर्व पर माननीय शिक्षा मन्‍त्री(बेसिक) उ0प्र0 का सन्‍देश -




स्‍वतन्‍त्रता दिवस, 15 अगस्‍त 2013 के पावन राष्‍ट्रीय पर्व पर माननीय शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 का सन्‍देश -




सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत्‍ा शिक्षामित्रों के जुलाई एवं अगस्‍त माह के मानदेय का प्रेषण -

राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा अपने आदेश दिनॉंक 13 अगस्‍त 2013 के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत्‍ा शिक्षामित्रों के जुलाई एवं अगस्‍त माह के मानदेय का प्रेषण कर दिया गया है। मानदेय में किसी भी प्रकार की बढ़ोत्‍तरी नहीं है। पूर्व में प्रेषित धनराशि के समायोजन करते हुए दो माह का मानदेय उपलब्‍ध करा दिया गया है। 
वर्तमान में विदित है कि शिक्षामित्रों के मानदेय को ऑनलाइन की कार्यवाही गतिमान है, परन्‍तु अभी तक उपलब्‍ध साफटवयेर अपूर्ण होने के कारण ऑनलाइन मानदेय भेजना आसान न होगा।