विशेष सचिव, उ0प्र0शासन, लखनउ, सामान्य प्रशासन अनुभाग संख्या - सी0एम0 97/तीन-2013 लखनउ दि0 22 मार्च 2013 के माध्यम से यह निर्देश जारी किये गये है कि "महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषादराज गुहय जयन्ती" को सम्मिलित करते हुए दिनॉंक 05 अप्रैल 2013 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त आदेश दि0 07-12-2012 के प्रस्तर -3.2 में उल्लिखित सार्वजनिक अवकाश की सूची में सम्मिलित किया गया है।
Breaking News -
Wednesday, 3 April 2013
शिक्षक भर्ती में सुनवाई की अगली तारीख 16 अप्रैल निर्धारित
आज दिनॉक 03-04-2013 को मा0 उच्च न्यायालय में प्रदेश में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले पर सुनवाई की गई, उक्त प्रकरण पर अगली तिथि दि0 16-04-2013 निर्धारित की गई है। आज मा0 न्यायालय द्वारा कई निर्णय लिये गये - जैसे कि
- ओवर ऐज वाले अभ्यर्थियों के प्रकरण की सुनवाई को पुन: डबल बेन्च में स्थानान्तरित कर दिया है। मा0 उच्च न्यायालय की त्रिस्तरीय समिति द्वारा यह सहमति जताई गई कि यह प्रकरण इतना गम्भीर नहीं है, इसे डबल बेन्च के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है।
- मा0 उच्च न्यायालय द्वारा नान टी0ई0टी0 अभ्यर्थियों के वकील को 12 अप्रैल तक का समय दिया गया है, ताकि दिनॉंक 16-04-2013 को नान टी0ई0टी0 के सम्बन्ध में फाइनल आर्डर दिया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार नान टी0ई0टी0 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की सम्भावना कम है।
संविदा अनुदेशकों की भर्ती में लगाई गई खामियों की याचिका खारिज -
वर्तमान में प्रदेश में चल रही 41000 संविदा अनुदेशकों की भर्ती पर ऑन लाईन आवेदन किये जा चुके है, इसमें अभ्यर्थियों द्वारा कई खामियों को रखकर मा0 न्यायालय की शरण ली थी। आज उक्त याचिका में उ0प्र0सरकार की जीत हो गई। उक्त की गई याचिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया और ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया व उसमें शर्तो को को सही बताया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)