Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday, 3 April 2013

शिक्षक भर्ती में सुनवाई की अगली तारीख 16 अप्रैल निर्धारित

आज दिनॉक 03-04-2013 को मा0 उच्‍च न्‍यायालय में प्रदेश में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले पर सुनवाई की गई, उक्‍त प्रकरण पर अ‍गली तिथि दि0 16-04-2013 निर्धारित की गई है। आज मा0 न्‍यायालय द्वारा कई निर्णय लिये गये - जैसे कि  

  •  ओवर ऐज वाले अभ्‍यर्थियों के प्रकरण की सुनवाई को पुन: डबल बेन्‍च में स्‍थानान्‍तरित कर दिया है। मा0 उच्‍च न्‍यायालय की त्रिस्‍तरीय समिति द्वारा यह सहमति जताई गई कि यह प्रकरण इतना गम्‍भीर नहीं है, इसे डबल बेन्‍च  के माध्‍यम से निस्‍तारित किया जा सकता है। 
  •  मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा नान टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों के वकील को 12 अप्रैल तक का समय दिया गया है, ताकि  दिनॉंक 16-04-2013 को नान टी0ई0टी0 के सम्‍बन्‍ध में फाइनल आर्डर दिया जा सके। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नान टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की सम्‍भावना कम है। 

संविदा अनुदेशकों की भर्ती में लगाई गई खामियों की याचिका खारिज - 

वर्तमान में प्रदेश में चल रही 41000 संविदा अनुदेशकों की भर्ती पर ऑन लाईन आवेदन किये जा चुके है, इसमें अभ्‍यर्थियों द्वारा कई खामियों को रखकर मा0 न्‍यायालय की शरण ली थी। आज उक्‍त याचिका में उ0प्र0सरकार की जीत हो गई। उक्‍त की गई याचिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया और ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया व उसमें शर्तो को को सही बताया गया। 

No comments:

Post a Comment