जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद ने मध्यान्ह भोजन योजना के अन्तर्गत आई0वी0आर0एस0 डाटा से निकाले गये 43 विद्यालयों में परिषदीय 38 विद्यालयों के 38 शिक्षकों/शिक्षामित्रों का दिनॉंक 07-10-2013 का वेतन/मानदेय काटने के आदेश जारी किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर दि0 07-10-2013 को विद्यालयों में एम0डी0एम0 का वितरण नहीं किया गया।
Breaking News -
Wednesday, 9 October 2013
15 को वर्ल्ड हैंडवॉश डे मनाएं -
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक अमृता सोनी ने 15 अक्तूबर को वर्ल्ड हैंडवॉश डे मनाने का आदेश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिया है। निदेशक के आए पत्र में कहा गया है कि इस दिन की जानकारी प्रधान, पंचायत सदस्य, स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों को दी जाए। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और व्यक्तिगत सफाई है। स्कूलों में नौनिहालों को हाथ धोने से होने वाले लाभों की जानकारी दी जाए।
आपत्तियों लेने हेतु वरिष्ठता सूची जारी, दि0 20-10-2013 तक का दिया समय
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने ब्लाक स्तर पर सूची का प्रकाशन कर आपत्ति लेने का आदेश दिया है। यह सूची 20 अक्तूबर तक जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा है।
शिक्षक नेताओं के दबाव के चलते बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने की कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर बीआरसी पर चस्पा करने का आदेश दिया है। कहा कि 11 अक्तूबर तक आपत्ति ली जाए।
18 अक्तूबर तक आपत्तियों को निस्तारण कर 20 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर हाट कापी उपलब्ध कराएं। बीएसए ने जारी किए आदेश में कहा है कि शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति प्रथम नियुक्ति तिथि से मानी जाएगी।
मृतक आश्रित व अप्रशिक्षित शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति प्रशिक्षण पूर्व होने की तिथि से मान्य होगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र लगाना होगा। बीटीसी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण में निर्गत होेन की तिथि अंकित है। उन्हीं मृतक आश्रितों को वरिष्ठता सूची में शामिल किया जाए।
विद्यालय प्रबंधक को नोटिस
फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने राबिया खातून मेमोरियल बालिका विद्यालय कंपिल के प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि बीईओ ने जो सूचनाएं मांगी थीं, वह उपलब्ध नहीं कराई गईं। इससे नियमों का उल्लंघन किया गया है। तीन दिन में बीईओ को सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएं।
श्री प्रवीन शुक्ला एवं श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद से कार्यमुक्त-
शिक्षा निदेशक बेसिक, उ0प्र0 के आदेश दि0 30-09-2013 के क्रम में श्री प्रवीन शुक्ला एवं श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद फर्रूखाबाद से जनपद बंदायु हेतु कार्यमुक्त कर दिया गया। उक्त के स्थान पर जनपद में विकासक्षेत्र बढ़पुर एवं नगरक्षेत्र का चार्ज श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक तथा विकासक्षेत्र शमसाबाद का चार्ज श्री महेश कुमार शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी को हस्तान्तरित किया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)