Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday, 9 October 2013

आपत्तियों लेने हेतु वरिष्ठता सूची जारी, दि0 20-10-2013 तक का दिया समय

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने ब्लाक स्तर पर सूची का प्रकाशन कर आपत्ति लेने का आदेश दिया है। यह सूची 20 अक्तूबर तक जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराने को कहा है।
शिक्षक नेताओं के दबाव के चलते बीएसए ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने की कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने खंड शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर बीआरसी पर चस्पा करने का आदेश दिया है। कहा कि 11 अक्तूबर तक आपत्ति ली जाए।
18 अक्तूबर तक आपत्तियों को निस्तारण कर 20 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर हाट कापी उपलब्ध कराएं। बीएसए ने जारी किए आदेश में कहा है कि शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति प्रथम नियुक्ति तिथि से मानी जाएगी।
मृतक आश्रित व अप्रशिक्षित शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति प्रशिक्षण पूर्व होने की तिथि से मान्य होगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र लगाना होगा। बीटीसी प्रमाण पत्र उत्तीर्ण में निर्गत होेन की तिथि अंकित है। उन्हीं मृतक आश्रितों को वरिष्ठता सूची में शामिल किया जाए।
विद्यालय प्रबंधक को नोटिस
फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नरेंद्र शर्मा ने राबिया खातून मेमोरियल बालिका विद्यालय कंपिल के प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि बीईओ ने जो सूचनाएं मांगी थीं, वह उपलब्ध नहीं कराई गईं। इससे नियमों का उल्लंघन किया गया है। तीन दिन में बीईओ को सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएं।


No comments:

Post a Comment