आज दिनॉंक 22-07-2013 को वि0बी0टी0सी0/बी0टी0सी0/उर्दू प्रवीणता धारियों की काउन्सलिंग कार्यवाही सम्पन्न कराई गई, इस दौरान 47 महिला/विकलॉग अभ्यर्थियों में से मात्र 42 अभ्यर्थियों द्वारा मनचाहे विकल्प भरकर काउन्सलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई है। शासन से जारी निर्देश के अनुसार काउन्सलिंग पूर्ण कराने के उपरान्त दि0 25-07-2013 तक समस्त नियुक्ति आदेश जारी करने के आदेश निर्गत किये है।