Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Sunday, 7 July 2013

आज से भरी जाएंगी बीटेक की सीटें एसईई के तहत इंजीनियरिंग में एडमिशन की काउंसलिंग आज से-


प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग सोमवार से शुरू होगी। इसको लेकर शहर में नौ काउंसलिंग सेंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थी सोमवार से शैक्षिक दस्तावेज और अन्य प्रमाणपत्रों का वेरिफिकेशन कराएंगे। फिर बीएड काउंसलिंग की तर्ज पर अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। इसी के सहारे सरकारी, गैरसरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और उनकी सीटों का विकल्प लॉक किया जा सकता है। यह काउंसलिंग 22 जुलाई तक चलनी है। 23 जुलाई को सीटों का अलाटमेंट होगा।
एसईई के तहत सोमवार से शुरू हो रही काउंसलिंग के पहले तीन दिन (आठ, नौ, 10 जुलाई) को बीटेक में एडमिशन की सीटें भरी जाएंगी। इसके लिए सोमवार को 10 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभ्यर्थी पहले दस्तावेजों का सत्यापन कराएंगे, फिर लॉगिन आईडी, पासवर्ड के सहारे कहीं से भी कॉलेज, उनकी सीटों का विकल्प लॉक कर सकेंगे। 23 जुलाई को सीटों का अलाटमेंट होगा। जिस अभ्यर्थी को सीट मिलेगी, वह 24 जुलाई को संबंधित काउंसलिंग सेंटर पर जाकर 10 हजार रुपये फीस जमा करेगा। फीस जमा होने के बाद ही सीट कनफर्म मानी जाएगी। यह फीस रिफंडडेबल है। फीस जमा न होने पर सीटों का अलाटमेंट निरस्त हो सकता है। 11 जुलाई से बीटेक, एमबीए की काउंसलिंग एक साथ होगी। पीएसआईटी के डायरेक्टर प्रो. एके सक्सेना ने बताया कि शैक्षिक दस्तावेज के वेरिफिकेशन के 24 घंटे के अंदर कॉलेज, सीटों का विकल्प लॉक करना होगा। कंप्यूटर पर विकल्प लॉक करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। इस अवधि में विकल्प लॉक नहीं हुआ तो लॉगिन आईडी, पासवर्ड अपने आप बेकार हो जाएंगे। दोबारा काउंसलिंग जीबीटीयू से अनुमति लेने के बाद ही कराई जा सकेगी।
काउंसलिंग का बीएड में रहा खट्टा अनुभव
कानपुर। काउंसलिंग का हाईटेक सिस्टम बीएड में फेल हो चुका है। पहले चरण की आनलाइन काउंसलिंग के दौरान लगभग 60 हजार सीटें भरी जा सकी थीं। दो जुलाई से पूल सिस्टम की काउंसलिंग शुरू हुई, वह भी बेकार गई है। अब तक 10 हजार अभ्यर्थियों ने शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। इन सभी को आठ, नौ और 10 जुलाई को सीटों का विकल्प लॉक करना है। सभी ने विकल्प लॉक किया तो भी लगभग 50 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। यही नहीं पूल सिस्टम की काउंसलिंग में भी गोरखपुर यूनिवर्सिटी का मिस मैनेजमेंट सामने आया है।